Joshua Little MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की सीजन के लिए नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को हो गई है. इसमें आयरलैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल भी करोड़पति बन गए हैं. उन पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने बड़ा दाव लगाया है. जोशुआ को गुजरात टीम ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.
जबकि मिनी ऑक्शन में जोशुआ लिटिल का बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी. इससे पहले जोशुआ लिटिल पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में शामिल रहे थे. मगर उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें बतौर नेट बॉलर ही टीम में रखा गया था.
जोशुआ लिटिल ने बयां किया अपना दर्द
यह बात खुद जोशुआ लिटिल ने ही कही है. नीलामी में बिकने से ठीक पहले जोशुआ लिटिल ने क्रिकबज से बात की थी. इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि वह एक इंटरनेशनल प्लेयर थे, लेकिन चेन्नई टीम ने उन्हें नेट बॉलर बना दिया था. उसमें भी वह मर्जी से गेंदबाजी नहीं कर पाते थे. सिर्फ दो ओवर ही मिलते थे. यह बहुत बुरा हुआ था.
😉 Joshua Little, Bada Dhamaka 💥
— JioCinema (@JioCinema) December 23, 2022
The 🇮🇪 bowler is all set to don the @gujarat_titans jersey in the upcoming #TATAIPL 👕#TATAIPLAuction #IPL2023Auction #IPLAuction #TATAIPLAuctionOnJioCinema #AuctionFreeOnJioCinema pic.twitter.com/CzhclUFQV4
जोशुआ लिटल ने कहा था, 'मुझे टीम (CSK) में जाने से पहले ही बता दिया गया था कि मैं सिर्फ एक नेट बॉलर ही रहूंगा. यदि कोई चोटिल होता है, तो खेलने की कोई संभावना बन सकती है. मगर मैं जब चाहता था, तब बॉलिंग कर सकता था. मुझे सिर्फ दो ओवर (प्रैक्टिस में) ही मिलते थे. सोचिए, सिर्फ दो ओवर करने के लिए मैं आधी दुनिया पार करके आया हूं. शायद में भोला था, क्योंकि उससे पहले मैंने लंका प्रीमियर लीग और टी10 में अच्छा किया था.'
उस स्थिति से बाहर आना चाहते थे जोशुआ
आयरिश प्लेयर ने कहा, 'मैं एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हूं. मुझे यह सही नहीं लगा. जिन दूसरे लोगों को एक्सपोजर नहीं मिला था, वह इसमें शामिल होना चाहते थे. जब मुझे पता चला कि मैं एक नेट बॉलर था, जिसे किसी के थके होने के बाद ही गेंदबाजी करने का मौका मिलता था. तब मुझे लगा कि कोई मुझे यहां से निकालो.'
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ली थी हैट्रिक
जोशुआ ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक लगाई थी. उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी. जोशुआ ने अपनी हैट्रिक के दौरान केन विलियमसन, जिमी नीशम और फिर मिचेल सेंटनर को शिकार बनाया था. जोशुआ ने अब तक आयरलैंड के लिए 22 वनडे मैचों में 33 विकेट लिए, जबकि 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं.