टीम इंडिया के उप-कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अंग्रेजी अखबार के जिस जर्नलिस्ट से गाली गलौच की उसने बताया है कि इस क्रिकेटर ने कई गालियां दी इतना ही नहीं विराट करीब 15 मिनट तक उसकी तरफ इशारा करते हुए गाली देते रहे. इस मामले में टीम मैनेजर ने भले ही कह दिया हो कि विराट ने गाली नहीं दी थी और मामला खत्म हो चुका है लेकिन जर्नलिस्ट ने जिस तरह से घटनाक्रम बयां किया है उससे साफ है कि विराट ने आपा खो दिया था और उनकी जुबां से वैसे ही गालियां बरस रहीं थी जैसे आजकल उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं.
प्रैक्टिस खत्म करते ही दिखा विराट का गुस्सा
इस जर्नलिस्ट ने बताया, 'मर्डोक ओवल में मैं मर्डोक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों से इंडियन न्यूजपेपर और देश के बारे में कुछ चर्चा कर रहा था. उनमें से एक की जिम्मेदारी मीडिया वालों के लिए रिफ्रेंशमेंट की व्यवस्था देखने की थी. मेरी नजर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन पर भी लगातार बनी हुई थी. अचानक मैंने देखा कि विराट नेट प्रैक्टिस खत्म करके लौट रहे हैं और हमसे कुछ कह रहे हैं.'
हमारी तरफ इशारा कर रहे थे विराट
जर्नलिस्ट ने बताया, 'वो बहुत गुस्से में नजर आ रहे थे और लगातार अपनी उंगली से हमारी तरफ इशारा कर रहे थे. मुझे लगा कि मेरे पीछे खड़ी भीड़ से उन्हें कुछ दिक्कत है. क्योंकि मेरा उनके साथ कभी कोई मुद्दा रहा ही नहीं. मैंने उन्हें नजरअंदाज किया और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के साथ अपनी चर्चा जारी रखी.'
बहन की गाली दे रहे थे विराट
जर्नलिस्ट ने आगे बताया, 'उन दोनों में से एक ने मुझे बताया कि विराट कोहली के गुस्से के निशाने पर मैं हूं. जब मैंने विराट की ओर ध्यान से देखा तो वो मेरे ऊपर और तेज तेज चिल्लाने लगे. मुझे 'g***u' और 'be*****d' जैसे शब्द साफ सुनाई दे रहे थे.'
फिर दिखाई विराट ने उंगली
जर्नलिस्ट ने बताया, 'जब विराट ने अपनी इंडेक्स फिंगर दिखाई तो इसमें कोई शक नहीं रह गया कि उनके गुस्से का कारण मैं हूं. इस बात को कनफर्म करने के लिए मैंने विराट से इशारे में पूछा क्या वो मेरे बारे में बोल रहे हैं तो विराट ने गुस्से में हामी भरी. विराट ने कहा, 'हां, तू 'ba****d', तू...तू भी यहां है.' मुझे ये सुनकर झटका लगा. मैंने अपने साथ खड़े लोगों को बताया कि मुझे नहीं पता कि वो मुझपर इस तरह क्यों भड़क रहे हैं.'
लगातार मुझे घूर रहे थे विराट
जर्नलिस्ट के मुताबिक, 'मुझे नहीं पता था कि विराट बिना किसी बात के इस तरह भड़क क्यों रहे थे. मैं कुछ समझ पाता इस दौरान वो अपनी किट के साथ ड्रेसिंग रूम के लिए रवाना हो गए. इस दौरान भी वो लगातार गाली बकते हुए जा रहे थे. वो मुझे बिना पलक झपकाए घूरते हुए जा रहे थे.'
15 मिनट तक विराट ने बकी गालियां
जर्नलिस्ट ने कहा, 'वो जब तक ड्रेसिंग रूम के अंदर चले नहीं गए तब तक गालियों की आवाज आती रही. मेरे साथी जर्नलिस्ट मुझसे लगातार पूछ रहे थे कि आखिर बात क्या है लेकिन मुझे खुद कुछ नहीं पता था. 15 मिनट के अंदर ये सबकुछ हुआ था. मुझे बाद में पता चला कि वो क्यों मुझपर भड़के हुए थे.'
विराट ने ड्रेसिंग रूम से मेरी तरफ हाथ हिलाकर दी स्माइल
जर्नलिस्ट के मुताबिक, 'करीब 10 मिनट बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से मेरी तरफ हाथ हिलाकर स्माइल की. मैं बहुत असमंजस में पड़ गया और कुछ रिऐक्ट नहीं किया.'
साथी जर्नलिस्ट को विराट ने बुलाया
कोहली ने इसके बाद बांग्ला डेली इबेला के रिपोर्टर सुमित घोष को बुलाया और उससे कुछ बात की. कुछ देर बाद सुमित और मेरा एक पुराना दोस्त मेरे पास आए और कहा, 'उसने (कोहली) अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उसे गलतफहमी हो गई थी, कोई और इंग्लिश रिपोर्टर समझ कर उसने ऐसा किया.'
जर्नलिस्ट ने बताया, ' मैंने सुमित से कहा कि ये एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के बर्ताव जैसा नहीं था. मैंने सुमित से कहा कि वो विराट को जाकर बोलें कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर को कैसा बर्ताव करना चाहिए उन्हें ये सीखने की जरूरत है. वो किसी को गाली कैसे दे सकते हैं?'