scorecardresearch
 

2015 World Cup: पाकिस्तान को लगा झटका, जुनैद खान जख्मी

वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज जुनैद खान को कमर में चोट लगी है. बताया जाता है कि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें यह चोट लगी है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान

वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज जुनैद खान को कमर में चोट लगी है. बताया जाता है कि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें यह चोट लगी है.

Advertisement

वर्ल्ड कप में क्यों रोए जावेद मियांदाद

यह खबर देते हुए पाकिस्तानी वेबसाइट tribune.com.pk ने बताया कि जुनैद नेशनल क्रिकेट कैंप में प्रैक्टिस के दौरान फिसल कर गिर गए. तेज गति के कारण उन्हें कमर में जबर्दस्त चोट लगी और डॉक्टर की शरण में जाना पड़ा. इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

पाकिस्तान ने 7 जनवरी को वर्ल्ड कप टीम का चुनाव किया था. कुल 15 सदस्यों की टीम चुनी गई थी और उसकी कप्तानी मिस्बाह उल हक को दी गई थी.

छह फुट लंबे जुनैद की उम्र महज 24 साल है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने वन डे मैचों में अब तक 74 विकेट लिये हैं.

Advertisement
Advertisement