कोलकाता में मौसम की आंखमिचौली के बीच थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. अभी भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है. सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इमरान खान, वसीम अकरम समेत तमाम खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. ईडन के पिच पर फिल्म जगत के महान कलाकार अमिताभ बच्चन भी मौजूद हैं. इससे पहले दिनभर रुक-रुक कर बारिश के कारण मैच पर संकट के बादल मंडराते दिखे. सुबह से ही आसमान में काले बादल और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शाम में यहां तेज हवाओं के साथ तूफान और बारिश आने की आशंका जताई थी. इस बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर संकट छाता दिख रहा है. शाम 7.30 बजे से कोलकाता में भारत-पाकिस्तान का मैच होना है. इस बीच, दोनों टीमों के खिलाड़ी ईडन गार्डन्स पहुंच गए हैं.
मैदानकर्मी कर रहे हैं कड़ी मेहनत
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 मुकाबले से पहले कोलकाता में गरज के साथ जोरदार बारिश हुई. खेल के लिए तय मैदान को पूरी तरह ढक दिया गया है. मैदानकर्मी कवर पर बैठे हुए हैं ताकी तेज हवा उसे उड़ा न दे. बिजली कड़कने के बाद तूफान के साथ आई बारिश से पहले पूरा ईडन गार्डन्स स्टेडियम अंधेरे में घिर गया था.
Kolkata witnesses light rainfall; India to play Pakistan at Kolkata's Eden Gardens today evening #WT20
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
आसमान साफ होने की है उम्मीद
बारिश को देखते हुए पिच को एहतियातन ढंक दिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शाम को लगभग 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा तूफान और बारिश के भी आसार हैं. इस बीच देशभर में क्रिकेट के प्रशंसकों भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं शुरू कर दी है.
पुरी में सैंड आर्ट तो कोयंबटूर में मशाल
ओडीशा के पुरी में समुद्र तट पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गुडलक की कलाकृति बनाई. वहीं कोयंबटूर में प्रशंसकों की ओर से 6 फीट लंबा मशाल जलाकर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है.
Puri :Sand Artist Sudarsan Pattnaik creates sand sculpture, wishes luck to Team India for match against Pak #WT20 pic.twitter.com/eHzvONVKKp
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
Coimbatore: Fans display 6-feet tall 'Incense stick' praying for India's win against Pakistan in today's match #WT20 pic.twitter.com/j86LIaYSpl
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
मजार पर दुआ और मंदिरों में हवन
यूपी के गोरखपुर में मजार पर चादर चढ़ाकर मुस्लिम श्रद्धालु प्रशंसक पाकिस्तान पर भारत की जीत के दुआ मांग रहे हैं. दूसरी ओर कानपुर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रशंसकों ने हवन का कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं वाराणसी में प्रशंसक गंगा आरती कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Prayers offered in Varanasi for Team India's victory in #IndvsPak match that's to be held this evening #WT20 pic.twitter.com/We49s8qjDR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2016
#Visuals Kanpur: Fans pray for India's win against Pakistan in today's match #IndvsPak #WT20 pic.twitter.com/pbBi1gU7io
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2016
Gorakhpur: People offer a 'chaadar' praying for India's win against Pakistan in today's match #IndvsPak #WT20 pic.twitter.com/cH4kCZDC1d
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2016
Mantra recitations & prayers offered in Lucknow's Vedic pathshala for Team India's victory in #IndvsPak match #WT20 pic.twitter.com/ZYNn8GVA7u
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2016