scorecardresearch
 

Ashes Series: कैसे चुना जाएगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान? पैनल में कोच ही नहीं होंगे शामिल

टिम पेन के ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद नया कप्तान चुना जाना है. इस रेस में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस शामिल हैं. इसके चयन के लिए एक पैनल बना है जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच जस्टिन लेंगर को शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement
X
Justin Langer (Getty)
Justin Langer (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तान चुनने वाले पैनल में शामिल नहीं होंगे टीम के कोच
  • एक हफ्ते के भीतर मिलेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम को नया टेस्ट कप्तान
  • स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस रेस में सबसे आगे

Ashes Series: हाल ही में टिम पेन ने विवादों के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. जिसके बाद एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिम पेन का उत्तराधिकारी चुनने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक पैनल का चयन किया है जिससे कोच को दूर रखा गया है.

इस पैनल में चेयरमैन Richard Freudenstein के साथ चीफ एक्जेक्यूटिव Nick Hockley और डायरेक्टर Mel Jones शामिल हैं. इनके अलावा इस पैनल में चयनकर्ता George Bailey भी शामिल होंगे. 

ये पैनल सभी दावेदारों से बातचीत कर एक हफ्ते में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नया टेस्ट कप्तान देगा. इस रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जिसमें पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस शामिल हैं.

स्टीव स्मिथ 2018 तक सैंडपेपर गेट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते थे. एशेज सीरीज शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.

Advertisement

36 साल के टिम पेन को कथित सेक्स स्कैंडल के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. बतौर कप्तान टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 मैच खेले जिसमें 11 में जीत और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा, अभी एशेज ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. इंग्लैंड में खेली गई सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी. इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये संकट फायदेमंद साबित होता है या नहीं यह आने वाले मुकाबलों में ही पता चलेगा.  

 

Advertisement
Advertisement