कैगिसो रबाडा भले ही अपने गलत रवैये की वजह से दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हों, लेकिन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में वह शीर्ष पर जा पहुंचे हैं. मंगलवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी स्टार ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
22 साल के रबाडा 902 अंक हासिल कर गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर है. इस रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो स्थान ऊपर उठते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़िए- 11 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को जिताने वाले रबाडा पर 2 टेस्ट का बैन
रबाडा आईसीसी रैंकिंग में 900 अंकों से आगे पहुंचने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं और साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले, वर्नोन फिलैंडर (912- साल 2013), शॉन पोलॉक (909-साल 1999) और डेल स्टेन (909-साल 2014) ने 900 अंकों का आंकड़ा पार किया है.
बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं. हाशिम अमला एक पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए हैं. एबी डिविलियर्स ने पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया है.ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पांच स्थान ऊपर उठते हुए 16वां स्थान हासिल किया है.