scorecardresearch
 

Kagiso Rabada Hindi Video: कैगिसो रबाडा ने हिंदी में सास-ससुर को मनाया, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, VIDEO

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज रबाडा इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इसी दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी देसी गर्लफ्रेंड के माता-पिता को इम्प्रेस करने के टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह ऐसी गलतियां कर देते हैं कि जिन्हें सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Advertisement
X
आरजे करिश्मा और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा. (Instagram)
आरजे करिश्मा और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा. (Instagram)

Kagiso Rabada Hindi Video: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मैदान पर कई स्टार खिलाड़ियों को ढेर किया है. मगर इस बार एक अलग ही मामले में वह खुद ही ढेर होते नजर आए हैं.

Advertisement

दरअसल, कैगिसो रबाडा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह हिंदी में बोलते नजर आ रहे हैं. रबाडा अपनी देसी गर्लफ्रेंड के माता-पिता को इम्प्रेस करने के टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह ऐसी गलतियां कर देते हैं कि जिन्हें सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

रबाडा ने सास को बताया सबसे अच्छा

रबाडा के साथ वीडियो में एक फैन भी नजर आई हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वीडियो बनाया. रबाडा ने हिंदी में कहा, 'नमस्ते मम्मी जी, ईस्ट या वेस्ट, मेरी मम्मी सबसे बेस्ट. मैं आपके परिवार को पाके धनिया हो गया हूं.' इस पर करिश्मा उन्हें टोकती हैं और कहती हैं ,'धन्य हो गया हूं, धनिया नहीं.'

ससुर को सुअर जी कह गए रबाडा

इसके बाद रबाडा गर्लफ्रेंड के पापा के बारे में बोलते हैं. रबाडा कहते हैं, 'नमस्ते सुअर जी.' एक बार फिर यहां करिश्मा उन्हें टोकती हैं और कहती हैं ,'ससुर जी.' इसके बाद रबाडा माफी मांगते हुए कहते हैं, 'सॉरी में तुमे चाहता हूं.' फिर करिश्मा बीच में टोकते हुए कहती हैं, 'क्षमा चाहता हूं, तुमे नहीं.' इतना कहकर दोनों चले जाते हैं. रबाडा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RJ Karishma (@rjkarishma)

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं रबाडा

बता दें कि अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उनकी अफ्रीका टीम और भारत एक ही ग्रुप में हैं. रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के भी स्टार प्लेयर हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल के दौरान भी रबाडा कई बार हिंदी में बोलते हुए नजर आए, जिनके वीडियो भी वायरल हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement