Virat Kohli in Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम आज (28 अगस्त) एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच से पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में कोहली ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया कि हाल ही में वह मानसिक तौर पर भी थोड़े कमजोर हुए थे. अब इसी बयान को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान तंज कसा है.
कमाल ने कोहली के टीम में होने पर सवाल उठाया
कमाल ने कहा है कि विराट कोहली ने खुद स्वीकार किया है कि वह मानसिक रूप से कमजोर हैं. वह डिप्रेशन में हैं. ऐसे में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका सेलेक्शन कैसे हो गया? कमाल ने अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स से भी पूछा कि क्या वह भी डिप्रेशन में हैं.
कमाल ने ट्वीट में लिखा- मैं समझ नहीं पा रहा हूं. जब विराट कोहली ने खुद ही यह स्वीकार कर लिया है कि वह डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं. फिर ऐसी स्थिति में वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में क्या कर रहे हैं! क्या सेलेक्टर्स को भी डिप्रेशन की समस्या है?
I simply can’t understand, when #ViratKohli himself is accepting that he is having depression problem, then how he is in the team for #AsiaCup2022! Are selectors also having depression problem?
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 27, 2022
क्या कहा था विराट कोहली ने मानसिक समस्या को लेकर?
हाल ही में कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, 'मुझे हमेशा ही ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, जो दिमागी तौर पर काफी मजबूत है. मैं ऐसा हूं, लेकिन हर किसी की एक लिमिट होती है और आपको उस लिमिट को पहचानने की जरूरत होती है. अन्यथा चीजें आपके लिए गलत हो सकती हैं. इस वक्त ने मुझे काफी कुछ सिखाया है, जिन्हें मैं समझ नहीं पा रहा था. यह चीजें जब आईं, तो मैंने उन्हें स्वीकार किया.'
'मुझे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि मैं मानसिक तौर भी कमजोर हुआ था. यह बहुत ही सामान्य सी बात थी, जो मैंने महसूस की, लेकिन हम हिचकिटाहट के कारण बोलते नहीं हैं. हम मानसिक तौर पर कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं. मेरा यकीन कीजिए, मजबूत होने का दिखावा करना कमजोर होने को स्वीकार करने से कहीं ज्यादा घातक है.'
41 दिन के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली
बता दें कि कोहली को ढाई साल से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन उनके बल्ले से शतक नहीं आया. वह छह महीनों से एक इंटरनेशनल फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं. यही एक वजह भी रही कि कोहली ने हाल ही में कुछ ज्यादा ही क्रिकेट से ब्रेक भी लिए हैं. मगर उनकी परफॉर्मेंस बेहतर नहीं हो सकी. हाल ही में कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था. अब वह 41 दिन ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. कोहली ने इसी दौर को याद करते हुए अपना बयान दिया है.