scorecardresearch
 

कांबली ने कुछ यूं जताया सचिन पर प्यार, फैंस हो गए इमोशनल!

कांबली ने सचिन को ट्विटर पर 'मास्टर ब्लास्टर' कहकर प्यार जताया है. जिससे फैंस काफी भावुक हो गए.

Advertisement
X
सचिन-कांबली
सचिन-कांबली

Advertisement

सचिन तेंदुलकर की डॉक्यू-ड्रामा फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' को हर तरफ तारीफ मिल रही है. इसी कड़ी में सचिन के बचपन के दोस्त विनोद कांबली का भी नाम जुड़ गया है. कांबली ने सचिन को ट्विटर पर 'मास्टर ब्लास्टर' कहकर प्यार जताया है. जिससे फैंस काफी भावुक हो गए.

शुरुआती दिनों में सचिन और कांबली की जोड़ी सुर्खियों में रही. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कांबली को सचिन के मुकाबले ज्यादा प्रतिभाशाली माना था. आखिरकार सचिन ने विश्व क्रिकेट में अपना अलग स्थान बना लिया. सचिन 24 साल तक क्रिकेट खेले, जबकि शुरुआती सफलता के बाद कांबली नहीं चमके.

सचिन और विनोद कांबली ने हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रन की चमत्कारिक साझेदारी की थी. सचिन 326 और विनोद कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे. मुंबई के आजाद मैदान पर शारदाश्रम विद्यामंदिर टीम के स्कूली खिलाड़ियों की इस जादुई बल्लेबाजी से जुड़ी यादें भी इस फिल्म में शामिल हैं.

Advertisement

सबसे बढ़कर बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विनोद कांबली ने सचिन के साथ ट्विटर पर अपनी यादगार तस्वीर शेयर की है. जिसके नीचे लिखा है - डियर मास्टर ब्लास्टर आई लव यू. कांबली का यह अंदाज उनके फैंस के दिलों को छू गया.

Advertisement
Advertisement