scorecardresearch
 

'कोहली की हिम्मत है 5 साल निकाल गया, रोहित की एक साल में हालत खराब हो गई', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान

पाकिस्तान टीम में स्प्लिट कप्तानी (हर फॉर्मेट में अलग कप्तान) को लेकर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल और सलमान बट के बीच चर्चा हुई. इसी दौरान कप्तानी के दबाव को लेकर बात करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा का उदाहरण भी दिया गया. कामरान ने कोहली की हिम्मत की तारीफ की...

Advertisement
X
Rohit Sharma, Virat Kohli and Rishabh Pant (File Photo)
Rohit Sharma, Virat Kohli and Rishabh Pant (File Photo)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों कप्तान बाबर आजम को लेकर घमासान मचा हुआ है. घर में लगातार सभी सीरीज हार रही पाकिस्तान टीम की कप्तानी को लेकर मंथन चल रहा है. कई दिग्गजों ने माना है कि पाकिस्तान टीम में स्प्लिट कप्तानी (हर फॉर्मेट में अलग कप्तान) होना चाहिए. इसी पर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

दरअसल, कामरान अकमल ने पूर्व पाकिस्तानी ओपनर सलमान बट के साथ वीडियो चैट किया. इस चैट में हफीज मोहम्मद इमरान, पूर्व क्रिकेटर सलमान कादिर भी मौजूद रहे. इस वीडियो चैट को यूट्यूब पर भी शेयर किया गया.

रोहित का भूलने वाला वीडियो हुआ था वायरल

इस वीडियो में सलमान बट ने यह मुद्दा छेड़ा कि क्या पाकिस्तान टीम में हर फॉर्मेट में अलग कप्तान होना चाहिए या फिर तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान बना रहे. इस पर कामरान अकमल ने अपनी राय रखी और कहा कि इस वक्त कप्तानी के मामले में छेड़छाड़ करने का समय नहीं है, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है. 

इसी बीच कामरान अकमल ने कप्तानी के दबाव को लेकर भी बात की. साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी कहा कि कोहली ने पांच साल कप्तानी का दबाव कैसे झेल लिया पता नहीं. मगर रोहित की तो एक साल में ही हालत खराब हो गई है. कामरान ने हंसते हुए कहा कि रोहित टॉस के समय भूल गए थे कि बैटिंग करना है या बॉलिंग.

Advertisement

Salman butt and kamran akmal

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे रायपुर में खेला गया था. तब रोहित शर्मा टॉस जीतकर भूल गए थे कि उन्हें बैटिंग का फैसला करना है या गेंदबाजी का. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

'कोहली की हिम्मत है, वो पांच साल निकाल गया'

कामरान अकमल ने कहा, 'पाकिस्तान टीम में अलग-अलग कप्तान अभी नहीं करना चाहिए. वर्ल्ड कप पास है और इसका सही समय भी नहीं है. आप टी20 वर्ल्ड कप के बाद कर देते, तो ठीक रहता. अब टाइम नहीं है. अब वर्ल्ड कप के बाद ही है, जो भी है. मुझे लगता है कि दो कप्तान होने चाहिए और वर्कलोड मैनेज होना चाहिए. तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान बहुत मुश्किल होती है.'

उन्होंने कहा, 'विराट कोहली की हिम्मत है, वो पांच साल निकाल गया. अभी रोहित शर्मा को एक साल भी नहीं हुआ और उसकी हालत देख लीजिए क्या हो गई है. टॉस में बताना भूल गया कि बैटिंग करनी है कि बॉलिंग करनी है (हंसते हुए). इसलिए थोड़ा प्रेशर कम करना चाहिए.'

 

Advertisement
Advertisement