scorecardresearch
 

Kamran Akmal on Virat Kohli: '1-2 मैच खेलने वाले लोग विराट कोहली पर बोल रहे, हंसी आती है', पूर्व पाकिस्तानी स्टार कामरान अकमल का कोहली को सपोर्ट

विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी 5 इंटरनेशनल मैच में 100 रन नहीं बना सके...

Advertisement
X
Virat Kohli (Twitter)
Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने ढाई साल से शतक नहीं लगाया
  • कामरान अकमल बोले- एक बड़ी पारी की जरूरत

Kamran Akmal on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह हर मैच में हर बनाने के लिए जूझते दिखाई देते हैं. विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में कई लोग उनकी आलोचना कर रहे, तो कुछ ने कोहली का सपोर्ट भी किया है.

Advertisement

इसी बीच पाकिस्तानी टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल का भी बयान आया है. उन्होंने कोहली का सपोर्ट करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया. कामरान ने कहा कि आजकल 1-2 मैच खेलने वाले भी कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं. यह देखकर हंसी आती है.

'कोहली को सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है'

कामरान अकमल ने paktv.tv से कहा, 'विराट कोहली एकदम अलग खिलाड़ी है. हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है. कुछ खिलाड़ियों का ऐसा समय बेहद कम होता है, तो कुछ लंबे समय तक मुश्किल दौर से गुजरते हैं. उसे सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है. कोहली का आत्मविश्वास, खेल के लिए उसका जुनून ही उन्हें सबसे आगे रखता है.'

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले. उन्होंने कहा, 'क्या आप सोचते हैं कि एक खिलाड़ी जिसने 70 शतक लगाए हों, वह उन लोगों की बात सुनेगा, जो उसे बाहर करने की बात कर रहे हैं. वे लोग, जिन्होंने 1-2 मैच खेले हों, आज वह भी कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं. इस पर मुझे हंसी आती है.'

Advertisement

'खिलाड़ी खुद अपना कोच होता है'

कामरान ने कहा, 'फुटवर्क, बैट स्विंग, हेड पोजिशन, शोल्डर... सबकुछ सही हो जाता है. एक खिलाड़ी अपने आप ही इस तरह की चीजें ठीक कर लेता है. आप सिर्फ अपना माइंड पोजिटिव रखिए. आपने अतीत में जो कुछ अच्छा किया है, सिर्फ उसी के बारे में सोचिए. कई सारी प्रतिक्रियाएं आएंगी, लेकिन आपको अपना ध्यान एकाग्र रखना होगा. एक खिलाड़ी खुद अपना कोच होता है.'

कोहली का इंग्लैंड दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन

विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर तीनों फॉर्मेट के मैच खेले. इसमें कोहली ने एकमात्र टेस्ट में 31 (11, 20) रन बनाए थे. इसके बाद दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 (1, 11) रन बनाए. विराट ने इनके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसके दो मैचों में सिर्फ 33 (16, 17) रन बनाए.

कोहली ढाई साल से शतक, पांच महीनों से फिफ्टी नहीं लगा सके

बता दें कि विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.

Advertisement

यदि फिफ्टी की बात करें, तो कोहली ने पिछला अर्धशतक 18 फरवरी 2022 को बनाया था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में ही फिफ्टी लगाई थी. संयोग की बात है कि यह मैच भी कोलकाता में ही हुआ था. इसके बाद से अब तक कोहली तीनों फॉर्मेट में फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement