टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के ड्रॉ पर छूटने के बावूजद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली. टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में न्यूजीलैड की टीम का भी अहम रोल रहा. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में दो विकेट से मात दी जिसके चलते श्रीलंकाई टीम का फाइनल में पहुंचने का ख्वाब पूरा नहीं हो पाया और भारत को खिताबी मुकाबले में एंट्री मिल गई. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल में खेला जाएगा.
केन विलियमसन की वो यादगार पारी...
न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन. 32 साल के केन विलियमसन ने जिस तरीके की बैटिंग की उसे दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स बहुत दिनों तक नहीं भूलेंगे. केन विलियमसन ने 194 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने डेरिल मिचेल (81) के साथ 142 रनों की साझेदारी करके श्रीलंकाई टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया.
इस यादगार पारी के दौरान केन विलियमसन ने मैच की आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाने के दौरान क्रीज में पहुंचने के लिए जैसी डाइव लगाई, वो वाकई अद्भुत था. उस सीन को याद करके किसी भी क्रिकेट फैन्स के रोंगटे खड़े हो सकते हैं. केन विलियमसन की इस पारी से पता चलता है कि वह मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद पर प्रेशर नहीं आने देते हैं, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है.
विलियमसन के पिता भी रह चुके क्रिकेटर
केन विलियमसन की क्रिकेटिंग जर्नी काफी दिलचस्प रही है. केन स्टुअर्ट विलियमसन का जन्म आठ अगस्त 1990 को न्यूजीलैंड के तौरंगा शहर में एक स्पोर्टिंग फैमिली में हुआ था. विलियमसन के पिता नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्स के लिए अंडर-17 लेवल पर खेल चुके थे, वहीं उनकी मां एक बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. केन विलियमसन की बहनें वॉलीबॉल खेलती थीं, लेकिन उन्होंने क्रिकेट को अपनाया और यह बहुत जल्द ही उनके रगों में बस गया.
केन विलियमसन के पहले क्रिकेट कोच पेसी डेपिना (Pacey Depina) थे, जिन्होंने इस स्टार क्रिकेटर की प्रतिभा को निखारने में दिन-रात एक कर दिया. विलियमसन ने 2004-08 के दौरान तौरंगा बॉयज कॉलेज में पढ़ाई की, वहां वे अपने अंतिम ईयर में हेड बॉय भी थे. कहा जाता है कि उन्होंने उस जगह को छोड़ने से पहले लगभग 40 शतक बनाए. खास बात यह है कि कॉलेज के दिनों नें ही केन विलियमसन ने सिर्फ 17 साल की उम्र में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्स की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया था.
क्लिक करें- ना जंग, ना रोमांच... नीरस निकली भारत-ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई, अब WTC फाइनल में भिड़ेंगे चैम्पियन!
इसके बाद केन विलियमसन ने अगले साल यानी 2008 में मलेशिया में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व किया था. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. विलियमसन की मेहनत रंग लाई और लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद उन्हें मार्च 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया. हालांकि उन्हें तब अपने देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
भारत के खिलाफ हुआ टेस्ट और वनडे डेब्यू
केन विलियमसन ने आखिरकार 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ मुकाबले से अपना ओडीआई डेब्यू किया, जहां वह शून्य पर आउट हो गए. अपने दूसरे मैच में भी केन विलियमसन खाता नहीं खोल पाए और उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने बोल्ड कर दिया था. चूंकि विलियमसन की काबिलियत पर टीम मैनेजमेंट को भरोसा था जिसके चलते उन्हें लगातार मौके दिए गए. आखिरकार विलियमसन ने 14 अक्टूबर 2010 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाया, जिसने उनके करियर को नई पहचान दी. उसी साल 4 नवंबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किया. टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने 299 गेंदों का सामना करते हुए कुल 131 रन बनाए.
साल 2010 में केन विलियमसन का जो अंतरराष्ट्रीय सफर शुरू हुआ था वो अबतक जारी है. इस सफर के दौरा ब्रेंडन मैक्कुलम के रिटायरमेंट के बाद केन विलियमसन को मार्च 2016 में तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की टीम का कप्तान बनाया गया. अपनी कप्तानी में केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप (2019) और टी20 वर्ल्ड कप (2021) के फाइनल में पहुंचाया था, हालांकि दोनों मौकों पर न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी. साल 2021 में विलियमसन को अपनी कप्तानी में सबसे बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
क्लिक करें- टेस्ट मैच की आखिरी बॉल, केन विलियमसन की डाइव और फाइनल में भारत... पढ़ें रोमांच की पूरी कहानी
'केन मामा' के नाम से भी फेमस हैं विलियमसन
केन विलियमसन ने कुछ महीने पहले टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वनडे और टी20 में वह न्यूजीलैंड टीम के कप्तान बने हुए हैं. टी20 के इस दौर में बल्लेबाज नए-नए शॉट्स ईजाद करते हैं. इसके विपरीत केन विलियमसन ने अपनी कॉपी बुक स्टाइल वाली बैटिंग शैली में कोई बदलाव नहीं किया है और उन्हें अपने तकनीक पर हमेशा भरोसा रहता है. केन विलियमसन को साथी खिलाड़ी 'केन मामा' कहकर भी पुकारते हैं. जब पिछले साल केन विलियमसन दूसरी बार पिता बने थे तो अफगानी स्पिनर राशिद खान ने उन्हें इस नाम से संबोधित किया था.
केन विलियमसन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 93 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 53.80 की औसत से 7909 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में विलियमसन के नाम पर 47.83 के एवरेज से 6554 रन दर्ज हैं. केन विलियमसन ने वनडे में 13 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में विलियमस ने 33.29 की औसत और 17 अर्धशतकों की मदद से 2464 रन बनाए हैं. विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. जबकि न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह रॉस टेलर के बाद दूसरे नंबर पर हैं.