न्यूजीलैंड के विश्व चैम्पियन कप्तान केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के फिर से उभरने के कारण ‘हंड्रेड’ क्रिकेट सीरीज के पहले सत्र से नाम वापस ले लिया है. इसी चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट नहीं खेल सके थे.
विलियमसन ने बर्मिंघम फीनिक्स के साथ 110000 डॉलर का करार किया था. इससे पहले उनकी टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भारत को हराया.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले छह महीने से इसी चोट से जूझ रहे हैं. वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से ब्रिटेन में हैं और मेंटर के तौर पर बर्मिंघम फीनिक्स टीम के साथ रह सकते हैं.
केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल की दो पारियों में क्रमश: 49 और नाबाद 52 रन बनाए, जिससे उनके 901 अंक हो गए हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (891 अंक) पर 10 अंक की बढ़त बना ली है.