भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक दो टेस्ट मैच खेल जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. इतना ही नहीं 'विराट' सेना पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर एक पायदान पर भी जा पहुंची हैं. लेकिन एक बात है, जो दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान और परेशान कर रही है. दो टेस्ट मैच में भारत और न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अबतक कोई शतक नहीं लगा पाया है.
कानपुर और कोलकाता में नहीं लगा कोई शतक
भारत की पिचें बल्लेबाजों को मददगार साबित होती हैं. लेकिन भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका है. चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय और रोहित शर्मा ने जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली शतक के करीब भी पहुंचे पर शतक नहीं लगा सके.
दो टेस्ट मैच में लगे हैं 16 अर्धशतक
कानपुर और कोलकाता टेस्ट मैच में अबतक 16 अर्धशतक लगे हैं. लेकिन शतक का जश्न मनाते किसी बल्लेबाज को नहीं देखा गया. कानपुर टेस्ट में भारत के लिए पहली पारी में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा और दूसरी पारी में विजय, पुजारा, रोहित शर्मा और जडेजा ने अर्धशतक लगाए. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम, कप्तान केन विलियम्सन और दूसरी पारी में ल्यूक रोंची और मिचेल सेंटनर हाफ सेंचुरी लगाई. रोंची तो 80 के स्कोर तक भी पहुंचे लेकिन शतक लगाने से चूक गए.
गेंदबाज रहे हैं हावी
इन टेस्ट मैचों में गेंदबाजों का दबदबा दिखा है. दोनों टीमें 400 रनों का आंकड़ा तक पार नहीं कर सकी हैं. बहरहाल आठ अक्टूबर से इंदौर में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है, उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को न सिर्फ शतक के साथ जश्न मनाते बल्लेबाज दिखेगें. बल्कि पहाड़ जैसा स्कोर भी खेल प्रेमियों का उत्साहित करता नजर आएगा.