पूर्व भारतीय कप्तान और लीजेंड कपिल देव आज (6 जनवरी) को 63 साल के हो गए हैं. आज ही के दिन 1959 में कपिल देव रामलाल निखंज का चंडीगढ़ में जन्म हुआ था. कपिल जैसा न कोई पहले था और न ही आज है. स्विंग गेंदबाजी, बेहद चुस्त फील्डिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर और आक्रामक खिलाड़ी बनाया.
यह तो सभी जानते हैं कि उन्होंने भारत समेत पूरे एशिया को पहला वर्ल्ड कप 1983 में जिताया था, लेकिन ऐसे भी कई क्रिकेटिंग रिकॉर्ड हैं, जो बहुत कम बार दोहराया गया है. यही वजह है कि उन्हें बहुत ही कम फैंस भी जानते हैं, लेकिन आज हम इन रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे.
4 हजार रन और 400 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान दौरे से की थी इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत
कपिल देव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (1978-1994) 16 साल का रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ क्वैटा वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. यह मैच एक अक्टूबर 1978 को खेला गया था. इसी महीने 16 अक्टूबर को कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में हुआ था. इसके 16 साल बाद कपिल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेला था. यह मैच फरीदाबाद में 17 अक्टूबर 1994 को खेला गया था.