scorecardresearch
 

83 Movie: वर्ल्डकप जीत का किस्सा सुनाते हुए भावुक हुए कपिल देव, छलक पड़े आंसू

निर्देशक कबीर खान और अभिनेता रणवीर सिंह वर्ल्डकप जीत की उस कहानी को पर्दे पर उतारकर फिल्म ‘83’ में ला रहे हैं. 24 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में होगी, लेकिन उससे पहले 83 की पूरी टीम ने इंडिया टुडे से खास बात की. 

Advertisement
X
Kapil Dev
Kapil Dev
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 83 के रियल और रील स्टार्स का इंटरव्यू
  • बुधवार शाम को आजतक पर देख पाएंगे इंटरव्यू

83 Movie: साल 1983 के वर्ल्डकप में भारतीय टीम को मिली जीत का जश्न मनाने के लिए हर फैन तैयार है. निर्देशक कबीर खान और अभिनेता रणवीर सिंह वर्ल्डकप जीत की उस कहानी को पर्दे पर उतारकर फिल्म ‘83’ में ला रहे हैं. 24 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में होगी, लेकिन उससे पहले 83 की पूरी टीम ने इंडिया टुडे से खास बात की. 

यहां 83 के रियल और रील स्टार एक मंच पर आए. जहां पर वर्ल्डकप के उस सफर के अपने-अपने किस्से सभी के सामने साझा किए.

Advertisement

इसी दौरान जब वर्ल्डकप विनर कप्तान कपिल देव और फिल्म में उनका किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने अपने अनुभव साझा किए, तो हर कोई भावुक हो गया. कपिल देव की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. वीडियो यहां देखें...

 

83 फिल्म के रील स्टार और क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाले रियल स्टार सभी का ये दिलचस्प इंटरव्यू बुधवार यानी 22 दिसंबर की शाम को आजतक/इंडिया टुडे पर देखा जा सकता है.  

इस दौरान लीजेंड कपिल देव, सुनील गावस्कर, मदनलाल, संदीप पाटिल, सैयद किरमानी समेत अन्य सभी सितारे मौजूद रहे. जबकि फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान, रणवीर सिंह समेत किरदार निभाने वाले अन्य सभी सितारों ने अपने-अपने अनुभवों का साझा किया. 

 

Advertisement
Advertisement