scorecardresearch
 

कपिल देव ने कप्तानी के मुद्दे पर धोनी और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

कपिल देव ने चैंपियन ट्रॉफी से पहले धोनी और कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
X
विराट कोहली और एमएस धोनी
विराट कोहली और एमएस धोनी

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसी के चलते भारतीय टीम को 1983 का विश्वकप जीताने वाले कप्तान व भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने चैंपियन ट्रॉफी से पहले धोनी और कोहली को लेकर एक बयान दिया है.

कोहली को कप्तानी में धोनी की जरुरत पड़ेगी
कपिल देव ने स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा “मुझे लगता है कि कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान धोनी के अनुभव की बहुत जरुरत पड़ेगी, यह सब कुछ कोहली पर निर्भर करता है कि वह अपने पूर्व कप्तान धोनी के अनुभव का उपयोग करना चाहते है या नहीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि धोनी खुद उनके पास जाकर सलाह देंगे. इसलिए कोहली और धोनी को आपस में अच्छा तालमेल बैठाना होगा और भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अहम योगदान निभाना होगा.”

Advertisement

धोनी को बताया ऑलराउंडर
कपिल देव ने आगे कहा “धोनी के पास जितनी काबिलियत है उतनी एक ऑलराउंडर के पास होती है, इसलिए मेरी नजर में तो वो एक ऑलराउंडर है. ऑलराउंड की क्षमता न केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में होती है, बल्कि विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में भी होती है. वह नंबर 5 की महत्वपूर्ण पोजीशन में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और कप्तान चाहे तो वो नंबर 6 में भी खेल सकते हैं.”

अश्विन-जडेजा होंगे अहम
अश्विन और जडेजा वर्तमान समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. इस दोनों ने भारत के लिए कहीं ज्यादा बेहतर काम किया है. इसलिए मुझे उनकी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है कि वह चैंपियन ट्रॉफी में भी भारत के लिए अच्छा करेंगे.”

भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साहित हूं
कपिल ने आगे कहा “मैं 4 जून को बर्मिंघम में होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि हर बार की तरह आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान को हरा देगी.”

Advertisement
Advertisement