scorecardresearch
 

हार्दिक की खुद से तुलना पर कपिल देव ने कहा, पंड्या पर दबाव मत बनाओ

कपिल देव ने कहा, आपको हार्दिक पंड्या पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. वह बेहद प्रतिभाशाली हैं. उसे अपना नैसर्गिक खेल खेलने दो. मुझे किसी की तुलना किसी से करना पसंद नहीं है. इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है.

Advertisement
X
Hardik Pandya
Hardik Pandya

Advertisement

हार्दिक पंड्या की अक्सर कपिल देव से तुलना की जाती रही है. भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने इस बारे में कहा, ‘आपको हार्दिक पंड्या पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. वह बेहद प्रतिभाशाली हैं. उसे अपना नैसर्गिक खेल खेलने दो. मुझे किसी की तुलना किसी से करना पसंद नहीं है. इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है.'

पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि युवा और अनुभव के संयोजन तथा महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण भारत तीसरी बार विश्व कप जीत सकता है. विश्व कप 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होगा जिसमें दस टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर भिड़ेंगी.

भारत ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें धोनी, कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी तथा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे उदीयमान क्रिकेटर शामिल हैं.

Advertisement

कपिल देव ने बुधवार को कहा, ‘भारत के पास युवा और अनुभव का शानदार संयोजन है. वे अन्य टीमों से अधिक अनुभवी हैं. भारतीय टीम बेहद संतुलित है. टीम के पास चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर हैं. उनके पास विराट कोहली और धोनी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘धोनी और कोहली ने भारत की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इन दोनों का जवाब नहीं.’

जोफरा आर्चर इंग्लैंड के लिए पीटरसन की भूमिका निभा सकते हैं: फ्लिंटॉफ

इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इसके साथ ही भारत के तेज आक्रमण की भी तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड की परिस्थतियों में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा,‘हमारे पास चार तेज गेंदबाजों का होना शानदार है और वे सभी अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की परिस्थतियों में उन्हें गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलेगी. इसके अलावा शमी और बुमराह जैसे गेंदबाज 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. भारतीय गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं.’

भारत के पूर्व कोच रहे कपिल ने भविष्यवाणी की कि भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत जरूर शीर्ष चार में जगह बनाएगा. इसके बाद की राह मुश्किल होगी. सेमीफाइनल के बाद भाग्य तथा व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन आगे की राह तय करेगा.’

Advertisement

कपिल ने कहा, ‘इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत शीर्ष तीन टीमें हैं. ये टीमों अन्य टीमों की तुलना में अधिक मजबूत हैं. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें अपने प्रदर्शन से हैरतअंगेज परिणाम दे सकती हैं.’

Advertisement
Advertisement