वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कपिल देव के इस नए लुक को देखकर हर कोई चकित रह गया. ट्विटर पर कपिल देव के इस नए लुक पर क्रिकेट प्रशंसक काफी मजे ले रहे हैं.
कपिल देव ने अपने सिर के बाल शेव करा दिए. कपिल ने स्टाइलिश दाढ़ी भी रखी हुई है. कपिल का लुक पहले के मुकाबले बिल्कुल अगल दिखाई दे रहा है.
Legendary Kapil Dev's New Look. Wow.loved it, Great to see paji in different look.
Fantastic @therealkapildev pic.twitter.com/TCvl1Z6AHX
— Chetan Sharma (@chetans1987) April 20, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस को मस्ती का मौका मिल गया और उन्होंने कपिल देव के नए लुक की तुलना बाहुबली फिल्म के किरदार कट्टप्पा से कर दी.
ये भी पढ़ें: राहुल का बास्केटबॉल में टशन देख लारा ने ली चुटकी, ईशांत शर्मा की वाइफ ने खींची टांग
ट्विटर पर प्रशंसक कपिल देव की तस्वीरों के साथ मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं फैंस कपिल देव की कट्टप्पा और एवेंजर्स के थानोस के साथ तुलना कर रहे हैं.
Kapil Dev as Kattappa!@therealkapildev #KapilDevNewLook pic.twitter.com/SNJGCl5LHr
— Billgates Billu (@BillgatesBillu) April 20, 2020
Imagine @therealkapildev Paaji bowling outswingers in this look and that too in day & night test :) Batsmen would be scared at all levels 😂. Nice one Paaji 👊 Bollywood rentry must :) The shape of head is like Ambrose what say ? #cricket #Kapildev pic.twitter.com/TUQ3J5jJ6t
— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) April 21, 2020
https://t.co/TLiH0INbLN pic.twitter.com/jyRwfAUyMY
— Tabrez (@its_tabrez__) April 20, 2020
कट्टप्पा बाहुबली को क्यूँ मारा?🤪
— v!nod S@Hu (@kumar5281) April 21, 2020
कपिल पाजी का एक प्रचार याद आ गया।
पामोलिव दा जवाब नहीं।
— Samit Choudhary (@SamitNChoudhary) April 20, 2020
Reminds me of yesteryear cricketer - Kirmani!
— Aroona B Bhat (@AroonaBhat) April 21, 2020
मुझे लगता है पाजी को बॉलीवु़ड से शेखर कपूर का कॉल आचुका है मिस्टर इंडिया 2 के लिए
मोगैंबो खुश हुआ
😎
— Bhushan Patil (@Bhushan36429981) April 21, 2020
कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन जारी है और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज और क्रिकेटर अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन में पार्लर और सैलून भी बंद है, ऐसे में बढ़ते बालों की बड़ी समस्या है.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने शेयर की 9 साल पुरानी तस्वीर, अय्यर का कमेंट- 'करण-अर्जुन'
ऐसे में कपिल देव ने अपना लुक बदल लिया. कपिल देव ने अलग-अलग पोज देकर फोटो खिंचवाए. कपिल देव ने काला चश्मा और काले रंग का ब्लेजर पहना था.
हालांकि 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल के नए लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कपिल की ग्रे कलर की दाढ़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.