scorecardresearch
 

Kapil Dev on Hardik Pandya: 'हार्दिक पंड्या नहीं खेल पाएगा टेस्ट क्रिकेट', कपिल देव ने क्यों दिया ये बोल्ड बयान?

हार्दिक पंड्या को टेस्ट क्रिकेट खेले हुए लगभग 5 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी भारतीय टेस्ट टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बराबर का योगदान दे सके. इसी बीच 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने पंड्या के टेस्ट करियर पर एक बोल्ड बयान दिया है...

Advertisement
X
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या.

Kapil Dev on Hardik Pandya: 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय ऑलरांउडर हार्दिक पंड्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार्दिक की फिटनेस से लेकर उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने पर अपनी राय रखी है. कपिल देव के अनुसार हार्दिक पंड्या बहुत फिट हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें हार्दिक ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन 2018 में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से उन्होंने कभी भारत के लिए व्हाइट जर्सी नहीं पहनी. 2018 में एशिया कप में हार्दिक पंड्या को पीठ में चोट लगी थी. इसके बाद से वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट (वनडे, टी20) में तो खेल रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट से काफी दूर हैं.

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत को विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सफल होना है, तो उन्हें बेन स्टोक्स जैसा एक ऑलरांउडर चाहिए.

'पंड्या फिट हैं, तो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए'

इसी बहस के बीच एक इंटरव्यू के दौरान कपिल देव से पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर के रूप में खेल पाएंगे? इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'नहीं लगता कि हार्दिक कर पाएंगे. मैंने  उनका 'बिलबोर्ड टुडे' में फोटोग्राफ देखा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने कुछ टच-अप किया था, लेकिन उसमें उनकी बॉडी अच्छी दिख रही थी, ऐसी फिटनेस भारत में बहुत कम लोगों की होती हैं.' 

Advertisement

लीजेंड कपिल देव ने कहा, 'हार्दिक को अपनी काबिलियत के अनुसार ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए और अगर वह फिट हैं तो टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए.' बता दें हार्दिक पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट लिए. 

भारत के पास अभी ऑलराउंडर हैं

हार्दिक पंड्या को लेकर भारतीय दिग्गज से एक और सवाल पूछा गया था कि आपके बाद किसी फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर का नाम लिया जाता है तो वो हार्दिक का है, आपके अनुसार भारतीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी ज्यादा क्यों नहीं आ पा रहे?

इस पर कपिल देव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता खिलाड़ियों की तुलना करना सही है. पिछले 20-30 सालों में भारतीय क्रिकेट ने टीम को कई शानदार फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर दिए हैं. भारतीय टीम को पेस बॉलिंग ऑलरांउडर के साथ-साथ स्पिन बॉलिंग ऑलरांउडर की भी जरूरत रहती है.' 

64 साल के कपिल देव ने कहा कि ऐसा नहीं कि भारतीय टीम के पास इस समय पर एक भी ऑलरांउडर नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी टीम इंडिया के पास अच्छे ऑलराउंडर हैं. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'

 

Advertisement
Advertisement