scorecardresearch
 

तेज गेंदबाज एमपी कृष्णा ने अपने पदार्पण मैच में ही झटके पांच विकेट

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज एमपी कृष्णा ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे रणजी ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक ने तीन दिवसीय मैच के पहले दिन सितारों से सजी बांग्लादेश ए की टीम को 158 रन पर ढेर कर दिया.

Advertisement
X
बांग्लादेश ए के कप्तान मोमिनुल हक (फाइल फोटो)
बांग्लादेश ए के कप्तान मोमिनुल हक (फाइल फोटो)

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज एमपी कृष्णा ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे रणजी ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक ने तीन दिवसीय मैच के पहले दिन सितारों से सजी बांग्लादेश ए की टीम को 158 रन पर ढेर कर दिया.

Advertisement

कर्नाटक को मिली बढ़त
दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने छह विकेट पर 163 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर पांच रन की बढ़त हासिल कर ली. कर्नाटक के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज शिशिर भवाने 55 जबकि पदार्पण कर रहे जगदीश सुचित 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों सातवें विकेट के लिए 63 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं.

कृष्णा ने किया ड्रीम डेब्यू
बांग्लादेश ए के कप्तान मोमिनुल हक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज कर्नाटक के गेंदबाजों की चुनौती का सामना नहीं कर पाए और पूरी टीम 38.4 ओवर में सिमट गई. आर विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन जैसे सीनियर गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में कृष्णा ने मोर्चा संभाला और एचएस शरत के साथ मिलकर विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. आगामी रणजी सत्र को देखते हुए विनय कुमार और मिथुन को आराम दिया गया है.

Advertisement

कृृष्णा ने दिए बांग्लादेश को करारे झटके
कृष्णा ने अपने पांच में से चार विकेट इंटरनेशनल प्लेयर्स के हासिल किए. उन्होंने अनामुल हक बिजाय (05) को बोल्ड करने के अलावा रोनी तालुकदार (00) को स्लिप में कैच कराया. इसके बाद कृष्णा ने मोमिनुल (00) और सौम्य सरकार (01) को भी पैवेलियन भेजकर बांग्लादेश ए का स्कोर 27 रन पर चार विकेट कर दिया. कृष्णा ने अनुभवी नासिर हुसैन को आउट करके बांग्लादेश ए को पांचवां झटका दिया. इसके बाद विकेटकीपर लिटन दास (50) और शुवागता होम (55) ने अर्धशतक जड़कर बांग्लादेश ए को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement