scorecardresearch
 

कर्नाटक ने आठवां रणजी खिताब जीता

पिछले साल की चैंपियन कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक पारी और 217 रन से हराकर आठवीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
रणजी ट्रॉफी के साथ कर्नाटक की टीम
रणजी ट्रॉफी के साथ कर्नाटक की टीम

पिछले साल की चैंपियन कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक पारी और 217 रन से हराकर आठवीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया. आर विनय कुमार की अगुवाई वाली कर्नाटक टीम ने पांच दिवसीय फाइनल में पहले ही दिन से दबदबा बनाए रखा. उसने पहली पारी में तमिलनाडु को 134 रन पर आउट कर दिया. जवाब में कर्नाटक ने करुण नायर (338) के तिहरे शतक की मदद से 762 रन बनाए थे.

Advertisement

करुण नायर ने तोड़ा रणजी ट्रॉफी का 68 साल पुराना रिकॉर्ड

तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 107.5 ओवर में 411 रन पर आउट हो गई. अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 113 रन से आगे खेलते हुए तमिलनाडु के लिये विजय शंकर (103) और दिनेश कार्तिक (120) ने शतक जमाए लेकिन हार को टालना असंभव था.

लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 126 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं कप्तान आर विनय कुमार और श्रीनाथ अराविंद ने दो दो विकेट लिए.

कर्नाटक की जीत के नायक 23 वर्षीय करुण थे जिन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके पहले तिहरे शतक के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. लोकेश राहुल (188) और आर विनय कुमार (105 नाबाद) ने भी शतक जमाए. तमिलनाडु के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने 23वां प्रथम श्रेणी शतक जमाया. उन्होंने 112 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं शंकर ने 164 गेंद में 18 चौकों की मदद से 103 रन बनाए.

Advertisement

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement