scorecardresearch
 

8 गेंदों में 'मैन ऑफ द मैच', कार्तिक ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला दी और वह मैन ऑफ द मैच बन गए.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

Advertisement

रविवार की रात दिनेश कार्तिक के लिए बेहद खास रही. उन्होंने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम 8 गेंदों में 29* (6, 4, 6, 0, 2, 4, 1, 6) रनों की ऐसी बारिश कर दी कि बांग्लादेश का निदहास ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला दी और वह मैन ऑफ द मैच बन गए.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदें खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' ( जिसमें गेंदबाजी शामिल नहीं) हासिल करने की बात करें, तो कार्तिक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज भी 8 गेंदे खेल कर मैन ऑफ द मैच रहे थे. तब उन्होंने नाबाद 21 रन बनाए थे.

टी-20 इंटरनेशनल : कम गेंदें खेल कर 'मैन ऑफ द मैच' (गेंदबाजी शामिल नहीं)

Advertisement

8 - दिनेश कार्तिक, भारत (29*रन ) विरुद्ध बांग्लादेश, कोलंबो- 2018, स्ट्राइक रेट 362.50

8- ब्रैड हॉज, ऑस्ट्रेलिया (21*रन ) विरुद्ध साउथ अफ्रीका, डरबन- 2014, स्ट्राइक रेट 262.50 (यह मैच 7-7 ओवरों का था)

9- रामनरेश सरवन, वेस्टइंडीज (19*रन ) विरुद्ध इंग्लैंड, ओवल- 2009, स्ट्राइक रेट 211.11 (यह मैच 9-9 ओवरों का था)

10- जोस बटलर, इंग्लैंड (32*रन ) विरुद्ध साउथ अफ्रीका, बर्मिंघम- 2012, स्ट्राइक रेट 320.00 (यह मैच 11-11 ओवरों का था)

रोचक फैक्ट

दिनेश कार्तिक अपने टी-20 इंटरनेशनल के पहले मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे और इसके 12 साल बाद 19वें मैच में रविवार को 'मैन ऑफ द मैच' बने. 2006 में कार्तिक ने जिस मैच में डेब्यू किया था, वह भारत का भी टी-20 इटरनेशनल का पहला मैच था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर आउट हुए थे और कार्तिक नाबाद 31 रन बनाकर 'मैन ऑफ द' मैच रहे थे. भारत ने वह मुकाबला 6 विकेट से जीता था.

Advertisement
Advertisement