scorecardresearch
 

IPL: ...तो क्या रहाणे के बाद दिनेश कार्तिक की भी कप्तानी जाएगी?

कैलिस से पूछा गया कि जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने अंजिक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान पद से हटाया, क्या केकेआर ऐसा करने पर विचार कर रहा है..?

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक(Twitter- KKR)
दिनेश कार्तिक(Twitter- KKR)

Advertisement

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की आईपीएल में लगातार पांच हार से दिनेश कार्तिक की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन कोच जैक कैलिस ने कहा कि कप्तान को पद से हटाने पर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई.

कैलिस से जब पूछा गया कि जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने अंजिक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान पद से हटाया, क्या केकेआर ऐसा करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘नहीं हमने इस पर चर्चा नहीं की और किसी ने यह मसला उठाया भी नहीं. इसलिए इसको लेकर कोई बात नहीं हुई.’

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह (कार्तिक) हमारे लिए कुछ बड़ी पारियां खेलेंगे. यह वास्तव में टीम के लिए बहुत मायने रखेगा.’ कार्तिक ने अब तक नौ पारियों में 16.71 की औसत से रन बनाए हैं.

Advertisement

पता चला है कि टीम मालिक शाहरुख खान ने मुंबई में शीर्ष खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. इस बारे में पूछे जाने पर कैलिस ने कहा, ‘मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई. कार्तिक भी एक दिन के लिए घर गए थे. हम बुधवार को मिलेंगे और अगले मैच के लिए रणनीति तैयार करेंगे.’

विदेशी खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसेल कोलकाता में ही अभ्यास कर रहे थे, वहीं शुभमन गिल और कुलदीप यादव मुंबई में केकेआर अकादमी में अभ्यास कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement