चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन भी टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज करुण नायर का जलवा रहा. नायर ने अपने तीसरे टेस्ट में ही करियर का पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही नायर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दो बार ये कारनामा कर चुके हैं.नायर ने 12 साल बाद इस बेंचमार्क को छुआ है.
सोबर्स के बराबर पहुंचे नायर
नायर ने चेन्नई टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की है. सोबर्स ने भी अपनी पहली शतकीय पारी, तिहरे शतक के रूप में बनाई थी. सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 365* रन नॉटआउट पारी खेली थी.
नायर के बल्ले से जमकर बरसे रन
चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. नायर भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं. नायर के कीर्तिमान पर पीएम मोदी के साथ-साथ कई दिग्गजों उन्हें बधाई दी.
Congratulations on the historic triple century #KarunNair. We all are delighted & proud of your remarkable feat: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI_news) December 19, 2016
Yay ! Welcome to the 300 club @karun126 .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2016
It was very lonely here for the last 12 years 8 months.
Wish you the very best Karun.Maza aa gaya!
Welcome to the 300 club youngster @karun126 👍🏿👊🏿🏏 #Super
— Chris Gayle (@henrygayle) December 19, 2016
करुण नायर ने रचा इतिहास
खेल के चौथे दिन करुण नायर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान पर खूबसूरत शॉट्स लगाए. नायर ने जहां 308 गेंदों में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. जिसमें उन्होंने 23 चौके और एक छक्का लगाया. पहला टेस्ट शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 185 गेंदों का सामना किया. नायर से पहले टीम इंडिया की तरफ से विनोद कांबली (224 रन) और दिलीप सरदेसाई (200 नाबाद) ने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला था.
नायर ने बनाया रिकॉर्ड
करुण नायर नंबर पांच पर या नीचे आकर दोहरे शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने पांचवें या उससे नीचे बल्लेबाजी कर दोहरा शतक लगाया. एमएस धोनी ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाजे वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में 200 रन बनाए थे. किसी सीरीज में ऐसा नौवीं बार हुआ है, जब भारतीय टीम की तरफ से दो दोहरे शतक लगे हैं. इस सीरीज में विराट कोहली भी दोहरा शतक लगा चुके हैं. इसी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी एक रन से दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे.
मौजूदा सीरीज से किया करियर का आगाज
करुण कलाधरन नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर मे हुआ था. इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में उन्होंने पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया. नायर की अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए की. इसके अलावा वो आईपीएल की दिल्ली, बंगलुरु, राजस्थान की टीम का हिस्सा भी रहे.
रणजी में भी लगाया है तिहरा शतक
नायर ने साल 2013-14 के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. नायर ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 328 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके साथ ही वो रणजी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. नायर ने 39 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 51.10 की औसत से 2862 रन बनाए. जिसमें उनके आठ शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.