scorecardresearch
 

श्रीसंत से बैन हटाने के लिए बीसीसीआई के पास पहुंचा मेल

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर को इमेल के जरिए श्रीसंत से प्रतिबंध हटाने की मांग की है जिससे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से बरी यह क्रिकेटर मैदान पर लौट सके.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर को इमेल के जरिए श्रीसंत से प्रतिबंध हटाने की मांग की है जिससे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से बरी यह क्रिकेटर मैदान पर लौट सके.

Advertisement

श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला सहित आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले के सभी 36 आरोपियों को बरी कर दिया था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन पर लगा प्रतिबंध हटाने से इन्कार कर दिया था. केसीए अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू ने कहा कि राज्य बोर्ड ने इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव दोनों के लिए पत्र लिखे हैं.

केसीए अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कहा, ‘श्रीसंत के क्रिकेट के मैदान पर लौटने की जोर शोर से मांग चल रही है. हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते. इसलिए हमने बीसीसीआई से श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध की समीक्षा करने को आग्रह किया है. हम इस बाबत बीसीसीआई से सकारात्मक जवाब की आशा करने के साथ उनके फैसले का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.’

स्पॉट फिक्सिंग से बरी होने के दो दिनों के बाद सोमवार को श्रीसंत जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थित केसीए मुख्यालय में क्रिकेट में अपनी वापसी की संभावना तलाशने पहुंचे.

Advertisement

पिछले दो सालों में श्रीसंत पहली बार केसीए के दफ्तर पहुंचे. यहां केसीए अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने उनका स्वागत किया और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

इस बीच ग्रेटर कोचिन विकास प्राधिकरण (जीसीडीए) ने कहा है कि अगर श्रीसंत चाहेंगे तो उन्हें कोच्चि के जेएनआई स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति दे दी जाएगी.

जीसीडीए के अध्यक्ष एन. वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम स्टेडियम के मालिक हैं. हमें यह निर्णय लेने का अधिकार है कि इस मैदान में आने की अनुमति किसे दी जाए.’

Advertisement
Advertisement