scorecardresearch
 

Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन की रेस से बाहर..! अब उठाया ये कदम

भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय से बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का करियर अब थमता नजर आ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साहा को जानकारी दी गई कि टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों की तलाश में है. ऐसे में साहा ने रणजी ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है.

Advertisement
X
Wriddhiman Saha (Getty)
Wriddhiman Saha (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा
  • टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी की तलाश में
  • श्रीकर भरत को मिल सकता है मौका

अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी अभियान से हटने का फैसला किया है. समझा जाता है कि भारतीय टीम के नए टीम मैनेजमेंट ने नेशनल सेलेक्टर्स को बता दिया है- मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपरों में शुमार 37 साल के साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं हैं और 4 मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन नहीं  होगा.

Advertisement

श्रीकर भरत को मिल सकता है मौका 

मौजूदा समय में ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट के पसंदीदा विकेटकीपर हैं और आंध्र प्रदेश के श्रीकर भरत (KS Bharat) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. एसे में टीम मैनेजमेंट साहा की जगह श्रीलंका के खिलाफ श्रीकर भरत को टीम में मौका देना चाह रही है. श्रीकर भरत ने आंध्र प्रदेश के लिए घरलू क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है.  

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआईल से कहा, 'टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये  बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं.' टीम इंडिया को पंत के अलावा भी विकेटकीपिंग के कुछ खिलाड़ी तलाश करने हैं. 

सूत्र के मुताबिक, 'साहा को  समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब समय आ गया है जब श्रीकर भरत को  सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले.' उन्होंने बताया, 'शायद यही कारण है, ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह  'निजी कारणों' से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे.' सूत्र ने बताया, 'यही कारण है कि चयनकर्ताओं (सीएबी) ने उनका चयन नहीं किया. वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.'

Advertisement

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान  साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में  तीन शतकों की मदद से 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 30 से कम रहा है. उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किए हैं, जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement