भारत की लीडिंग वायर और केबल निर्माता कंपनी KEI Industries Ltd. ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में RCB की प्रिंसिपल पार्टनर होगी. इस पार्टनरशिप से KEI इंडस्ट्रीज अपने ब्रांड और बिजनेस की राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी.
एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है RCB
रविवार को कोलकाता के JW Marriott होटल में एक भव्य समारोह के दौरान विराट कोहली और RCB टीम के अन्य खिलाड़ियों ने KEI इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ नई ग्रीन जर्सी लॉन्च की. RCB हर सीजन में एक मैच के दौरान ग्रीन जर्सी पहनकर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाती है. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता फैलाना और लोगों को हरित भविष्य की ओर प्रेरित करना है.
इस पार्टनरशिप के तहत, RCB के खिलाड़ियों की आधिकारिक जर्सी के पीछे KEI का लोगो प्रमुख रूप से दिखाई देगा. इसके अलावा, RCB के ऑन-ग्राउंड मैचों के दौरान भी KEI ब्रांड को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा.
'पार्टनरशिप से ब्रांड को मिलेगी मजबूती'
KEI इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा, 'हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ पार्टनरशिप करके बेहद उत्साहित हैं. RCB एक मजबूत और लोकप्रिय क्रिकेट ब्रांड है, और इस टीम के साथ हमारा जुड़ाव हमारे ब्रांड को और मजबूती देगा. हमारा लक्ष्य इस क्रिकेट फेस्टिवल का लाभ उठाकर ब्रांड की पहुंच को वैश्विक स्तर तक ले जाना है.'
फैन एंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित करेगी कंपनी
KEI इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) मनोज कक्कड़ ने कहा, 'KEI लंबे समय से क्रिकेट और अन्य खेलों को प्रमोट कर रहा है. 2016 से हमारा T20 लीग से जुड़ाव रहा है. RCB के साथ यह पार्टनरशिप हमें भारत और विदेशों में लाखों दर्शकों से जुड़ने का अवसर देगी. हम टूर्नामेंट के दौरान कई फैन एंगेजमेंट प्रोग्राम और 'मीट एंड ग्रीट' सेशन भी आयोजित करेंगे.'