scorecardresearch
 

कोलंबो टेस्ट: श्रीलंकाई धरती पर पारी में 8 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने महाराज

श्रीलंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे.

Advertisement
X
केशव महाराज
केशव महाराज

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान श्रीलंका को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने अकेले आठ विकेट (8/116*) चटकाए.

श्रीलंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे. महाराज के अलावा कैगिसो रबाडा एक विकेट लेने में सफल रहे. महाराज का यह प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ उसकी धरती पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इसके साथ ही केशव महाराज श्रीलंका में टेस्ट पारी के दौरान 8 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले श्रीलंका की धरती पर मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ यह कारनामा कर चुके हैं. मुरलीधरन ने तीन बार यह उपलब्धि हासिल की है.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को हालांकि दानुष्का गुणथिलका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (53) ने मजबूत शुरुआत दी थी. लेकिन, एक बार जब महाराज ने 116 के स्कोर पर करुणारत्ने को आउट कर मेजबानों को पहला झटका दिया, उसके बाद टीम संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही.

धनंजय डी सिल्वा (60 रन) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन महाराज दूसरे छोर से विकेट चटकाते रहे. धनंजय 247 के कुल स्कोर पर श्रीलंका के सातवें विकेट के रूप में आउट हुए, उन्हें भी महाराज ने आउट किया.

Advertisement
Advertisement