scorecardresearch
 

इस श्रीलंकाई गेंदबाज का यूनिक एक्शन बल्लेबाजों के लिए बना सिरदर्द

केविन का बॉलिंग करने का अंदाज साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स जैसा है.

Advertisement
X
केविन कोथिगोडा
केविन कोथिगोडा

Advertisement

श्रीलंका हमेशा से ही रहस्यमयी और अनऑर्थोडोक्स एक्शन वाले गेंदबाजों से परिचय करवाने के लिए मशहूर रहा है. चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, लसिथ मलिंगा और अजंता मेंडिस जैसे गेंदबाज इसका उदाहरण हैं. इस सभी गेंदबाजों की बॉलिंग से ज्यादा इनका एक्शन चर्चा में रहा है साथ ही बल्लेबाजों को भी इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

ऐसे ही बेहद अनोखे एक्शन वाले एक युवा श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपनी ओर सभी का ध्यान खींचा है. इस 18 साल के लेग स्पिनर का नाम केविन कोथिगोडा है. वह इस समय मलेशिया में जारी अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका के लिए खेल रहा है.

केविन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच में अपने एक्शन से सभी को हैरान कर दिया. केविन का बॉलिंग करने का अंदाज साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स जैसा है. केविन पिछले साल श्रीलंका के गॉल में होने वाले मुरली हार्मनी कप में भी सभी को प्रभावित कर चुके हैं.

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट लेकर श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका भी निभाई. केविन गॉल क्रिकेट स्टेडियम से लगभग 5 किमी दूर उनावतुना के रहने वाले हैं. पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी धमिका सुदर्शना ने उन्हें कोचिंग दी है.

बता दें कि केविन गॉल के उस मशहूर रिचमॉन्ड कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं, जिसने श्रीलंका को कई दिग्गज क्रिकेटर दिए. इस कॉलेज के वनिंडु हसरंगा डी सिल्वा ने इसी साल जून में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

केविन कोथिगोडा पहली बार रिचमॉन्ड कॉलेज की अंडर-13 की ओर से खेले थे. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक उनके कॉलेज कोच धमिका सुदर्शना ने बताया कि केविन का ऐक्शन काफी अलग है. पॉल एडम्स की तरह. बोलिंग ऐक्शन सिखाया नहीं जा सकता. यह हर किसी में सहज रूप में होता है. शुरू में उसे लंबाई की वजह से पिच दिखाई नहीं देती थी, लेकिन अब उसने काफी सुधार किया है.

Advertisement
Advertisement