scorecardresearch
 

पीटरसन का हिंदी में ट्वीट- इंडिया मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, आपके जानवरों से भी

पीटरसन सोशल मीडिया पर लगातार जानवरों की तस्वीरें और उनसे जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. साथ ही वह जंगली जानवरों के संरक्षण को लेकर भी अपनी बात लिखते रहते हैं.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

Advertisement

केविन पीटरसन का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वह अपने सोशल मीडिया पर लगातार जानवरों की तस्वीरें और उनसे जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. साथ ही वह जंगली जानवरों के संरक्षण को लेकर भी अपनी बात लिखते रहते हैं.

इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को हिंदी में ट्वीट कर अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क में गिनती के दौरान और 12 गैंडे मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा है- यह बहुत अच्छी खबर है, यह पढ़कर मैं बहुत खुश हूं. इंडिया मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपके जानवरों से भी....

इन दिनों पूर्वोत्तर राज्य असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडों की गिनती का काम चल रहा है. दुनिया में एक सींग वाले गैंडों का यह सबसे बड़ा आश्रय स्थल उनके अवैध शिकार के बढ़ते मामलों की वजह से सुर्खियों में रहा है. हाल ही में पीटरसन ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक नन्हे तेंदुए को भी गोद लिया था.

Advertisement

The King!

A post shared by Kevin Pietersen (@kp24) on

पिछले महीने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश- बूट्स अप! फीट अप! फैमिली, एनिमल्स! गोल्फ..! होम ! लिखकर अपने करियर को विराम दिया.

HAPPINESS IN THIS! How beautiful is this baby Leopard????

A post shared by Kevin Pietersen (@kp24) on

पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कुल 104 टेस्ट खेले और उनका अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज का हिस्सा था, जिसमें इंग्लैंड को 0-5 से हार मिली थी. इसके बाद से पीटरसन हालांकि अलग-अलग घरेलू टी-20 लीग्स में खेलते रहे.

Advertisement
Advertisement