इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने 27 जून (सोमवार) को अपना 42 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स ने पीटरसन को शुभकामनाएं दीं. अपने जन्मदिन के मौके पर पीटरसन ने एक खास इच्छा व्यक्त की. पीटरसन चाहते हैं कि सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के लिए खेलें.
पीटरसन ने ट्वीट किया, 'मुझे अपने जन्मदिन के लिए बस इतना चाहिए कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो चेल्सी फुटबॉल के लिए साइन करें'
37 वर्षीय रोनाल्डो फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा हैं और पिछले साल वह क्लब में शामिल हुए थे. रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने इसी साल जोसेफ बीकन को पीछा छोड़ा था, जिन्होंने फीफा रिकॉर्ड्स के मुताबिक कुल 805 गोल किए थे. यही नहीं रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
चेल्सी का ऐसा रहा प्रदर्शन
2021-22 सीजन में चेल्सी ने यूईएफए सुपर कप जीता और फीफा क्लब विश्व कप चैंपियन बनी थी. वह काराबाओ कप और एफए कप के फाइनल में भी पहुंचे, हालांकि कोई भी खिताब जीतने में असफल रही. वैसे चेल्सी की टीम अगले सीजन के यूईएफए चैंपियंस लीग में जगह बनाने में कामयाब रही है क्योंकि वह इपीएल के हालिया सीजन में मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बाद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही.
पीटरसन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
गौरतलब है कि केविन पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए.