scorecardresearch
 

Kevin Pietersen on Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे केविन पीटरसन, कहा- मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एरिक टैन हेग पर धोखा देने का आरोप लगाया था. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन रोनाल्डो के सपोर्ट में उतर आए हैं. पीटरसन भी अपने करियर के दौरान विवादों में रहे और पीटर मूर्स से उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और केविन पीटरसन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और केविन पीटरसन

पुतर्गाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए गए इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टैन हेग पर जमकर निशाना साझा था. रोनाल्डो ने कहा कि मैनेजर समेत कुछ लोग चाहते हैं कि वह क्लब छोड़ दें. रोनाल्डो का कहना है कि इस वाकये के चलते वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सपोर्ट में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन कूद पड़े हैं. पीटरसन ने कहा कि वह भी पहले इस प्रकार की स्थिति का सामना कर चुके हैं.पीटरसन ने ट्वीट किया, 'मैंने क्रिस्टियानो की स्टोरी को देखा है. मैं भी इस स्थिति से गुजर चुका हूं, ऐसे में मुझे उनके साथ सहानुभूति है. लोगों को इस बात का आइडिया नहीं रहता है कि लगातार झूठ और अटकलें लगाने से किसी पर क्या गुजरती होगी. लोगों के पास ब्रेकिंग प्वाइंट हो सकते हैं. दोष देना बहुत आसान है लेकिन ऐसा करने से पहले सोचें.'

रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद से क्लब ने प्रगति नहीं की है. मेरे मन में मैनेजर एरिक टैन हेग के लिए सम्मान नहीं है क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं. अगर आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते हैं, तो मैं आपके लिए कभी भी सम्मान नहीं रखूंगा.

Advertisement

रोनाल्डो से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ टॉप अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने कहा, 'हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी ऐसा प्रयास कर रहे हैं. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही है कि जैसे मुझे धोखा दिया गया.'

पीटरसन का करियर भी विवादों से भरा रहा

पीटरसन भी अपने करियर के दौरान विवादों में रहे और हेड कोच पीटर मूर्स से उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी. विवादों के चलते उनका इंटरनेशनल करियर थोड़ा पहले ही समाप्त हो गया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत की. टेस्ट मैचों में पीटरसन ने 8,181 रन बनाए. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 4440 और और टी20 इंटरनेशनल में 1176 रनों का योगदान दिया.

 

Advertisement
Advertisement