scorecardresearch
 

Team India Captaincy: ‘अभी रोहित को मिले कप्तानी, लेकिन भविष्य के लिए इसे करें तैयार’, बोले केविन पीटरसन

भारत में कप्तानी को लेकर चल रही बहस पर केविन पीटरसन ने कहा कि आप काफी लकी हैं कि आपके पास इतने सारे विकल्प हैं. लेकिन मैं अभी रोहित शर्मा के साथ ही रहना चाहूंगा, क्योंकि वह शानदार लीडर हैं.

Advertisement
X
Kevin Pietersen (File)
Kevin Pietersen (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर पीटरसन का बयान
  • अभी रोहित शर्मा को कमान देना सही फैसला होगा: केविन

Team India Captaincy: भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इस मसले पर बहस लगातार जारी है, लेकिन असली जवाब का इंतज़ार है. कई पूर्व क्रिकेटर इस मामले में अपनी राय रख रहे हैं और अब इसमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का भी नाम जुड़ गया है. केविन पीटरसन का मानना है कि अभी ये ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा को मिलनी चाहिए, लेकिन भविष्य के लिए ऋषभ पंत को तैयार किया जाना चाहिए.

भारत में कप्तानी को लेकर चल रही बहस पर केविन पीटरसन ने कहा कि आप काफी लकी हैं कि आपके पास इतने सारे विकल्प हैं. लेकिन मैं अभी रोहित शर्मा के साथ ही रहना चाहूंगा, क्योंकि वह शानदार लीडर हैं. मुंबई इंडियंस के साथ हमने देखा है, वह काफी सही तरीके से फैसले लेते हैं. हालांकि, मेरी दिलचस्पी राहुल द्रविड़ को बतौर कोच देखने की है, क्या वह इन युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को आगे बढ़ा सकते हैं.

कप्तानी को लेकर केविन पीटरसन ने रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत को मौका दिए जाने की बात कही है. केविन पीटरसन का कहना है कि वह केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत को उप-कप्तानी देना चाहेंगे.

आपको बता दें कि भारत में भी पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और युवराज सिंह ने भविष्य के लीडर के तौर पर ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपने की बात कही है. हालांकि, अभी बीसीसीआई को टेस्ट कप्तानी को लेकर अंतिम फैसला करना है.

विराट कोहली पर क्या बोले पीटरसन?

केविन पीटरसन ने आजतक से खास बातचीत की है और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी है. विराट कोहली को लेकर केविन पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली एक एंटरटेनर हैं, किसी भी खिलाड़ी के लिए बायो बबल में रहना मुश्किल होता है. ये सिर्फ उनपर ही नहीं उनके परिवार वालों पर भी बीतता है. इस बायो-बबल ने विराट कोहली से उनके करियर के करीब दो साल छीन लिए हैं.

केविन पीटरसन ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर अगर विराट कोहली के सामने फैन्स नहीं आते हैं, तो वो उनके लिए मुश्किल होता है. जब मैदान पर वापसी होगी, तब विराट कोहली की भी वापसी होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement