बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शीर्ष अधिकारी सीके खन्ना को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टी20 के मैचों के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) मुकुल मुद्गल द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है.
डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा, ‘जस्टिस मुकुल मुद्गल ने डीडीसीए और बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीके खन्ना को वर्ल्ड टी20 मैचों के लिए उनके द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार बनाया है. डीडीसीए अधिकारियों की 12 सदस्यीय समिति की निगरानी पांच सदस्यीय समिति करेगी जिसमें जस्टिस मुदगल, अमृत माथुर (बोर्ड प्रतिनिधि), एमवी श्रीधर (टूर्नामेंट निदेशक), सुनील वाल्सन (पूर्व क्रिकेटर और जीएमआर प्रतिनिधि) और सुरेश चोपड़ा (अनुभवी डीडीसीए अधिकारी) शामिल हैं.’
वर्ल्ड टी20 के दौरान फिरोजशाह कोटला चार मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है.
इनपुट: भाषा