scorecardresearch
 

WI vs SCO T20 World Cup: वर्ल्ड कप के मैच में बच्चा घायल, सिर के बल गिरा, देखें VIDEO

इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. क्वालिफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड ने उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी. इसी मैच के दौरान एक बच्चे के साथ हादसा हो गया. वह सिर के बल जमीन पर गिर गया. बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है....

Advertisement
X
मैच के दौरान बच्चा सिर के बल गिरा. (Twitter)
मैच के दौरान बच्चा सिर के बल गिरा. (Twitter)

WI vs SCO T20 World Cup 2022: क्रिकेट मैच हो या अन्य कोई खेल, मुकाबले के बीच में मैदान पर कई अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलती हैं. हाल ही में जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी, तब एक मैच के दौरान मैदान पर ही सांप निकल आया था. कई बार फैन्स भी अपने चहेते प्लेयर से मिलने के लिए मैदान पर दौड़कर आ जाते हैं.

Advertisement

मगर इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान मासूम बच्चा सिर के बल मैदान पर गिर गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. लोग बच्चे की सलामती के लिए दुआ करने लगे.

मैदान पर सिर के बल गिरा बच्चा

यह घटना क्वालिफाइंग राउंड में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान का है. बताया गया है कि बच्चा दौड़ रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह लौहे के पाइप से टकराकर मैदान पर सिर के बल गिर गया. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया और बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

इसी वीडियो पोस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) के CEO निक हॉकली ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि सब ठीक होगा. मैं इस समय होबार्ट में नहूीं हूं, लेकिन यह मान लीजिए कि बच्चा ठीक है.'

Advertisement

इस मुकाबले में हुआ बड़ा उलटफेर

दरअसल, सोमवार को यह मैच दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया था. यह क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में तीसरा मैच था. इस मुकाबले में किसी को भी उलटफेर की उम्मीद नहीं थी, लेकिन स्कॉटलैंड टीम ने विंडीज को 42 रनों से बुरी तरह रौंद दिया.

होबार्ट में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने ही टॉस जीता था, लेकिन उसका पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. स्कॉटलैंड टीम ने जॉर्ज मुंसी (George Munsey) की फिफ्टी की बदौलत बड़ा स्कोर बना दिया. स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 160 रन बनाए. मुंसी ने 53 बॉल पर 66 रनों की शानदार पारी खेली. विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ही 2-2 विकेट ले सके. मुंसी को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

स्कॉटलैंड के स्पिनर्स ने विंडीज को फंसाया

बैटिंग में कमाल दिखाने के बाद स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी में वेस्टइंडीज को बांधकर रख दिया. स्पिन गेंदबाज मार्क वाट और माइकल लीस्क ने मिलकर विंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. मार्क वाट ने 3 और लीस ने 2 विकेट लिए. इस तरह मैच में 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 118 रनों पर ही सिमट गई. जेसन होल्डर ने ही बैटिंग में 38 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement