scorecardresearch
 

Kieron Pollard Retires: IPL के बीच वेस्टइंडीज़ के कायरन पोलार्ड ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज़ के स्टार क्रिकेटर कायरन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. कायरन पोलार्ड अभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं, इस बीच उन्होंने यह ऐलान किया है.

Advertisement
X
Kieron pollard
Kieron pollard
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कायरन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
  • आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं पोलार्ड

Kieron Pollard Retires: वेस्टइंडीज़ के स्टार क्रिकेटर कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 20 अप्रैल को कायरन पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर करते हुए यह ऐलान किया. 34 साल के कायरन पोलार्ड इस वक्त भारत में हैं और आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे हैं. 

Advertisement

कायरन पोलार्ड ने अपने रिटायरमेंट मैसेज में लिखा है कि एक लंबे मंथन के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है. कई युवाओं की तरह मेरा भी सपना वेस्टइंडीज़ टीम के लिए क्रिकेट खेलना था, मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने 15 साल तक वेस्टइंडीज़ के लिए टी-20 और वनडे क्रिकेट खेला है.  

क्लिक करें: IPL 2022: जब पोलार्ड से टकरा गया 22 साल का ये इंडियन प्लेयर, Video

कायरन पोलार्ड का इंटरनेशनल करियर

टी-20 क्रिकेट के लीजेंड माने जाने वाले 34 साल के कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. कायरन पोलार्ड के नाम 2706 वनडे रन, 55 विकेट हैं. जबकि टी-20 इंटरनेशनल में कायरन पोलार्ड ने 1569 रन, 42 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

कुल वनडे- 115, रन- 2706, औसत- 26.01
शतक- 3, अर्धशतक- 13, छक्के- 135, चौके- 171

कुल टी-20- 101, रन- 1569, औसत- 25.30
अर्धशतक- 6, छक्के- 99, चौके- 94

भारत के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच 

कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था, जबकि इसी साल फरवरी में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. वहीं अगर टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो कायरन पोलार्ड ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया और कोलकाता में 2022 में ही भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला. 

भारत के खिलाफ कायरन पोलार्ड का रिकॉर्ड
20 वनडे, 448 रन, 26.35 औसत, 9 विकेट
17 टी-20, 324 रन, 32.40 औसत, 4 विकेट

कई मैचों में की है वेस्टइंडीज़ की कप्तानी

कायरन पोलार्ड ने कई मैचों में वेस्टइंडीज़ की टी-20, वनडे टीम की कप्तानी भी की है. हालांकि, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद के चलते वह कई बार टीम से बाहर भी रहे. यही कारण रहा कि 2015 के वनडे वर्ल्डकप, 2016 के टी-20 वर्ल्डकप का वह हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि, बाद में वह लगातार टीम में रहे और 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में अपनी टीम की कमान भी संभाली. टी-20, वनडे क्रिकेट में छाने वाले कायरन पोलार्ड कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement