scorecardresearch
 

कीरोन पोलार्ड के पिता का निधन, सचिन ने ट्वीट कर जताया दुख

वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान कीरोन पोलार्ड के पिता का निधन हो गया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले पोलार्ड ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी.

Advertisement
X
Kieron Pollard's father passes away
Kieron Pollard's father passes away
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोलार्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
  • IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं पोलार्ड

वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान कीरोन पोलार्ड के पिता का निधन हो गया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले पोलार्ड ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी. पोलार्ड ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए उनके साथ वाली फोटो शेयर की है.

Advertisement

इस तस्वीर में पोलार्ड और उनके पिता आईपीएल ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. पोलार्ड के पिता के निधन पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शोक व्यक्त किया है. 

सचिन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. सचिन ने लिखा कि मुझे अभी-अभी पता चला है कि आपके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस दुख की इस घड़ी में आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. भगवान आपको इस क्षति से उबरने की शक्ति दे.

बता दें कि कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों में कप्तान हैं. हाल ही में उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा किया. इपोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं.

उन्होंने अपने दमपर मुंबई को न सिर्फ कई मैच जिताए हैं, बल्कि टीम को चैम्पियन बनाने में भी अहम योगदान दे चुके हैं. पोलार्ड 2010 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 164 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3023 रन और 60 विकेट दर्ज हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement