scorecardresearch
 

IPL2015 की सबसे खतरनाक टीम है किंग्स इलेवन पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में धमाल मचाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन भी अपने फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेगी. अगर ऐसा हो गया तो पंजाब इस साल सबसे खतरनाक टीम के तौर पर उभर सकती है.

Advertisement
X
पंजाब जारी रखना चाहेगा पिछले साल का फॉर्म
पंजाब जारी रखना चाहेगा पिछले साल का फॉर्म

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में धमाल मचाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन भी अपने फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेगी. अगर ऐसा हो गया तो पंजाब इस साल सबसे खतरनाक टीम के तौर पर उभर सकती है.

Advertisement

2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में पंजाब ने फाइनल तक का सफर तय किया था. किंग्स इलेवेन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर पिछले संस्करण में विरोधियों पर आफत बनकर बरसे. अगर इस साल भी इनका जलवा बरकरार रहा तो यह टीम आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम बनकर उभर सकती है.

पंजाब का मिडिल ऑर्डर है रॉक सॉलिड
2014 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 सूची में 3 बल्लेबाज पंजाब के थे. ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारियां खेलते हुए 187.75 की लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन जुटाए. 'किलर मिलर' के नाम से मशहूर हुए डेविड मिलर ने 149.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 446 रन बनाए.

पिछले साल टीम इंडिया के पूर्व आतिशी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी मानों कुछ साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरे. उन्होंने 144.44 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 455 रन ठोक डाले. इनके अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों का बहुत अहम योगदान रहा, जिसके दम पर इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

सलामी जोड़ी की समस्या अब हो चुकी है खत्म
पिछले साल शुरुआती कुछ मैचों में सलामी जोड़ी पंजाब की कमजोरी बनी थी. सहवाग के साथ चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत कर रहे थे. हालांकि बाद में मनन वोहरा ने वीरू का बखूबी साथ निभाया. लेकिन इस बार टॉप ऑर्डर की बैटिंग को और मजबूत करने के लिए इन्फॉर्म बल्लेबाज मुरली विजय को भी खेमे में शामिल किया गया है.

जॉनसन एंड कंपनी कर सकती है किसी भी बैटिंग लाइनअप को बर्बाद
पंजाब की गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन सबसे मजबूत कड़ी हैं. हालांकि 2015 का वर्ल्ड कप उनके लिए कोई खास नहीं रहा, और सारा आकर्षण मिशेल स्टार्क चुरा ले गए. लेकिन जॉनसन जिस कद के गेंदबाज हैं, उन्हें अपना जौहर दिखाने में वक्त नहीं लगेगा.

जॉनसन के आलवा संदीप शर्मा और शर्दुल ठाकुर से खासी उम्मीदें रहेंगी. गेंद और बल्ले दोनों से सक्षम ऑलराउंडर रिषी धवन टीम की संभावनाओं को और मजबूत बनाते हैं. स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अक्षर पटेल पर रहेगा.

टीम : भारतीय खिलाड़ी- वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मुरली विजय, अनुरीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, करनवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शर्दुल ठाकुर, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर.

विदेशी खिलाड़ी- जॉर्ज बेली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मिशेल जॉनसन, शॉन मॉर्श, थिसारा परेरा.

Advertisement

बेस्ट पॉसिबल इलेवेन: 1. वीरेंद्र सहवाग 2. मनन वोहरा/मुरली विजय 3. जॉर्ज बेली 4. ग्लेन मैक्सवेल  5. डेविड मिलर 6. रिद्धिमान साहा 7. रिषि धवन 8. अक्षर पटेल 9. मिशेल जॉनसन 10. संदीप शर्मा 11. शर्दुल ठाकुर.

Advertisement
Advertisement