किंग्स इलेवन पंजाब के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोट के कारण आईपीएल सीजन 12 के बचे हुए चरण से बाहर हो गए हैं. लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोट से उबरने में असफल रहे हैं. तमिलनाडु का यह खिलाड़ी अंगुली की चोट के कारण इस आईपीएल सीजन में ज्यादातर समय बाहर ही रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बयान में इसकी पुष्टि की. फ्रेंजाइजी के मुताबिक वरूण सीजन की शुरुआत में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके और अब वह टीम के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे.
किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा है कि तमिलनाडु निवासी वरूण को रिलीज किया जा रहा है और वह घर पर रहते हुए स्वास्थय लाभ लेंगे. लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने इस मौजूदा सत्र में केवल एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट झटका था. वह पिछले महीने किंग्स इलेवन पंजाब के चेन्नई दौरे पर चोटिल हुए थे जिससे वह पिछले कुछ हफ्तों से बाहर चल रहे हैं.
2019 नीलामी में उनादकट के साथ सबसे महंगे बिके चक्रवर्ती
27 साल के तमिलनाडु के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2019 के लिए नीलामी में धूम मचा दी थी, जब इस 'मिस्ट्री स्पिनर' पर मोटी बोली लगी. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था. उधर, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर भी 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगी थी, जिन पर राजस्थान रॉयल्स ने दांव खेला.
वरुण चक्रवर्ती ने तमिलनाडु की तरफ से अब तक एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है. इसी साल नवंबर में हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में उन्हें एक ही सफलता मिली. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए (घरेलू वनडे) के 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22 विकेट निकाले हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, और 17 की उम्र तक विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे. एज ग्रुप क्रिकेट में कई बार खारिज कर दिए गए. बाद में उन्होंने खेलना ही छोड़ दिया और चेन्नई में एसआरएम विश्वविद्यालय से वास्तुकला (Architecture) में डिग्री हासिल की.
पांच साल का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद वरुण ने एक फ्रीलांस आर्किटेक्ट के रूप में काम शुरू किया. लेकिन उन पर टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने का जुनून फिर से सवार हो गया. इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में क्रॉमबेस्ट क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए.
लेकिन, दूसरे ही मैच के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी और इसके बाद उन्होंने स्पिनर बनने का मन बना लिया. 18 गज की पिचों पर टेनिस बॉल क्रिकेट में वरुण ने अपने प्रदर्शन से खुद को एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर तब्दील कर लिया.
वरुण का दावा है कि उनकी गेंदबाजी में 7 विविधताएं हैं-
-ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2018 (टीएनपीएल ) में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के सहारे सिचम मदुरै पैंथर्स को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह चेन्नई सुपर किंग्स को नेट पर गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने 2018 सीजन में सीएसके के साथ चार दिन बिताए थे. इसी के बाद फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान चेन्नई से पुणे में ले जाया गया था. इसी के लगभग दो हफ्ते बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक और टीम के विश्लेषक एआर श्रीकांत ने वरुण को केकेआर के नेट पर गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था.
वरुण चक्रवर्ती
TNPL 2018 में
विकेट - 9
बेस्ट - 3/16
इकोनॉमी - 4.70
विजय हजारे ट्रॉफी 2018/19
विकेट - 22
बेस्ट - 5/38
औसत - 16.68