न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल शराब पीकर गाड़ी चलाने को दोषी पाए गए हैं और उन्हें इस अपराध के लिए 100 घंटे सामाजिक सेवा की सजा दी गई है. इसके साथ-साथ ब्रेसवेल से एक साल के लिए गाड़ी चलाने का अधिकार भी छीन लिया गया है. डग ब्रेसवेल ने शराब पीकर गाड़ी क्यों चलाई इसकी वजह बेहद ही दिलचस्प है.
तोते की मौत से आहात थे ब्रेसवेल
ब्रेसवेल ने अपनी इस हरकत के लिए अजीबो-गरीब सफाई देते हुए अपने पालतू तोते की मौत को इसकी वजह बताया है. इस कीवी गेंदबाज ने बताया कि उनके पालतू तोते कोकाटू को कुत्तों ने मार डाला जिसकी खबर सुनने के बाद ही वो सदमे में गाड़ी चलाकर घर लौट रहे थे. 26 साल के तेज गेंदबाज ब्रेसवेल को इससे पहले मार्च में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था और उनके खून में शराब की मात्रा तय सीमा से तीन गुना अधिक पाई गई थी.
ब्रेसवेल के वकील ने जिला अदालत में दलील दी कि दरअसल एक कार्यक्रम में कीवी क्रिकेटर मौजूद थे जब उनकी गर्लफ्रेंड ने फोन कर बताया कि उनके पालतू तोते कोकाटू को कुत्तों ने मार दिया है तो इस खबर को सुनने के बाद ही वो अचानक घर लौट रहे थे.
इससे पहले भी 2 बार पकडे गए थें ब्रेसवेल
इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ब्रिज मैकिनतोश ने ब्रेसवेल की इस दलील पर अधिक ध्यान न देते हुए कहा कि खिलाड़ी ने खुद को अपने परिवार और न्यूजीलैंड क्रिकेट को शर्मिंदा किया है. हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रेसवेल पर कोई अतिरिक्त पेनल्टी लगाने से इनकार कर दिया है. ब्रेसवेल को इससे पहले साल 2008 और 2010 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा गया था.