scorecardresearch
 

आईपीएल-8: कोलकाता नाइटराइडर्स का लक्ष्य 1 रन घटकर 177 हुआ

आईपीएल-8 के 19वें मैच में कुछ अनोखा हुआ जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का लक्ष्य 178 से 177 रन हो गया. हैदराबाद ने केकेआर के सामने 178 रनों की चुनौती रखी थी.

Advertisement
X
उमेश यादव और गौतम गंभीर
उमेश यादव और गौतम गंभीर

आईपीएल-8 के 19वें मैच में कुछ अनोखा हुआ जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का लक्ष्य 178 से 177 रन हो गया. हैदराबाद ने केकेआर के सामने 178 रनों की चुनौती रखी थी.

Advertisement

लेकिन आखिरी ओवर की चौथी गेंद नो बॉल रही और इस पर लोकेश राहुल का लिया गया कैच न सिर्फ अमान्य रहा, बल्कि इस गेंद पर लिए गए एक रन को भी नहीं माना गया. केकेआर की ओर से आखिरी ओवर उमेश यादव कर रहे थे. इस तरह सनराइजर्स के कुल स्कोर से एक रन घट गया. सनराइजर्स की ओर से कप्तान डेविड वार्नर (91) और शिखर धवन (54) ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवरों में 130 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

वार्नर ने 55 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. आईपीएल के इस सीजन में यह उनका तीसरा अर्धशतक है. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्न मोर्कल ने उन्हें विकेट के पीछे रोबिन उथप्पा के हाथों कैच कराया. वार्नर के आउट होने के बाद हालांकि बाकी के बल्लेबाज बेहतर शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके.

Advertisement
Advertisement