scorecardresearch
 

केकेआर ने दी आईपीएल 2015 से अपना नाम वापस लेने की धमकी

आईपीएल के आठवें संस्करण से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. 'क्रिकबज' में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह विवाद ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को लेकर हुआ है.

Advertisement
X
Sunil Naraine
Sunil Naraine

आईपीएल के आठवें संस्करण से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. 'क्रिकबज' में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह विवाद ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को लेकर हुआ है.

Advertisement

बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल से पहले नरेन को एक बार फिर अपने एक्शन की जांच करानी होगी. इसके बाद केकेआर ने कहा कि अगर सुनील नरेन को खेलने नहीं दिया जाता है तो वह इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने पर भी विचार कर सकते हैं.

2014 चैंपियंस लीग T20 के दौरान संदिग्ध एक्शन के चलते नरेन पर आईसीसी ने बैन लगा दिया था. हालांकि कुछ समय बाद नरेन ने अपने एक्शन में सुधार किया और आईसीसी ने उन्हें दोबारा खेलने की इजाजत दे दी. लेकिन ख़बरें हैं कि बीसीआई ने आईसीसी की उस रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है, और कहा है कि आईपीएल से पहले उनके एक्शन की दोबारा जांच की जाएगी.

इस कदम से आहत केकेआर की टीम बीसीसीआई को कोर्ट में चुनौती के बारे में सोच रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर सुनील नरेन को खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो वह आईपीएल 2015 से अपना नाम वापस भी ले सकती है. केकेआर ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से कहा है कि सुनील नरेन को बिना किसी वजह के टारगेट किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement