कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 3 अप्रैल को मैच नंबर 15 ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हुआ. जहां मुकाबले को कोलकाता की टीम ने 80 रनों से जीत लिया. SRH की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही. वहीं KKR अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई. इस मुकाबले में सनराइजर्स ने कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बना डाले, जिनके बारे में उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 29 गेंदों पर 60 और अंगकृष रघुवंशी की 32 रनों पर 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 200/6 का स्कोर बनाया. कोलकाता की ओर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 38 तो रिंकू सिंह (32 नाबाद) ने भी सधी पारियां खेलीं.
जवाब में कोलकाता की टीम के वैभव अरोड़ा ने शुरुआत से कमिंस एंड कंपनी की ऐसी कमर तोड़ी कि उनको संभलने का मौका नहीं मिला. वैभव अरोड़ा ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड (4) को निपटकार शुरुआत की.
बाद में अभिषेक शर्मा (2) हर्षित राणा का शिकार बने. अरोड़ा का जादू इसके बाद एक बार और चला और उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर खतरनाक ईशान किशन (2) को कप्तान रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया. ईशन किशन के आउट होने के बाद SRH टीम का स्कोर 9/3 हो गया.
Making a statement 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
For his fiery spell of fast bowling that stunned #SRH, Vaibhav Arora is the Player of the Match 👌💜#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/stHOdj8vJ5
इसके बाद SRH के विकेट लगातार गिरते गए. हेनरिक क्लासेन (33) ने कामिंडु मेंडिस (27) के साथ मिलकर टीम को संभलाने की कोशिश की. लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ. हेनरिक क्लोसन को जब वैभव अरोड़ा ने 112/7 के स्कोर पर आउट किया तो SRH के जीत के रास्ते लगभग बंद ही हो गए.
After impressing with the bat and in the field, #KKR 𝙬𝙖𝙡𝙩𝙯𝙚𝙙 their way to a handsome 80-run victory at home 😌💜
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Ne4LJhXNP4
मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी को आंद्रे रसेल ने 19 रनों पर तो कामिंदु मेंडिस को सुनील नरेन ने निपटाया. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर और पुछल्ले बल्लेबाजों को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया.कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट प्लेयर ऑफ द मैच वैभव अरोड़ा ने झटके. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट झटके. बहरहाल, इस मुकाबले में SRH ने हारकर कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जो वो शायद याद नहीं करना चाहेगी.
आईपीएल में SRH की सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से):
80 रन बनाम KKR, कोलकाता, 2025*
78 रन बनाम CSK, चेन्नई, 2024
77 रन बनाम CSK, हैदराबाद, 2013
72 रन बनाम RR, हैदराबाद, 2023
72 रन बनाम KXIP, शारजाह, 2014
SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा जीत:
5 - DC (2020–2023)
5* - KKR (2023–2025)
4 - CSK (2018)
4 - KKR (2020–2021)
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत:
24 - MI बनाम KKR
21 - CSK बनाम RCB
21 - KKR बनाम PBKS
20 - MI बनाम CSK
20 - KKR बनाम RCB
20* - KKR बनाम SRH
SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 - संजू सैमसन (2021-23)
3 - फाफ डु प्लेसिस (2022-24)
3 - वेंकटेश अय्यर (2024-25)*
वेंकटेश अय्यर के SRH के खिलाफ पिछले तीन स्कोर
51* (28) - Q1 2024
52* (26) - फाइनल 2024
60 (29) - 3 अप्रैल 2024
वेंकटेश अय्यर की पारी की प्रोगेस
1-10 गेंद: 11 रन (SR: 110.0)
11-20 गेंद: 19 रन (SR: 190.0)
21-29 गेंद: 30 रन (SR: 333.3)