scorecardresearch
 

KKR Vs SRH, IPL 2025 Stats: ऐसा तो हैदराबाद ने सोचा भी नहीं, KKR के सामने बना डाले बड़े-बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड, देखें पूरी ल‍िस्ट

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में गुरुवार (3 अप्रैल) को मैच नंबर 15 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. जहां सनराइजर्स ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, ज‍िनके बारे में उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.

Advertisement
X
KKR Vs SRH IPL 2025 Match All Stats
KKR Vs SRH IPL 2025 Match All Stats

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में 3 अप्रैल को मैच नंबर 15 ऐत‍िहास‍िक ईडन गार्डन्स में हुआ. जहां मुकाबले को कोलकाता की टीम ने 80 रनों से जीत ल‍िया. SRH की यह रनों के ल‍िहाज से सबसे बड़ी हार रही. वहीं KKR अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई. इस मुकाबले में सनराइजर्स ने कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बना डाले, ज‍िनके बारे में उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. 

Advertisement

कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 29 गेंदों पर 60 और अंगकृष रघुवंशी की 32 रनों पर 50 रनों की बदौलत न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 200/6 का स्कोर बनाया. कोलकाता की ओर कप्तान अज‍िंक्य रहाणे ने 38 तो रिंकू सिंह (32 नाबाद) ने भी सधी पार‍ियां खेलीं. 

जवाब में कोलकाता की टीम के वैभव अरोड़ा ने शुरुआत से कम‍िंस एंड कंपनी की ऐसी कमर तोड़ी कि उनको संभलने का मौका नहीं मिला. वैभव अरोड़ा ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेव‍िस हेड (4) को निपटकार शुरुआत की. 

बाद में अभ‍िषेक शर्मा (2) हर्ष‍ित राणा का श‍िकार बने. अरोड़ा का जादू इसके बाद एक  बार और चला और उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर खतरनाक ईशान किशन (2) को कप्तान रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया. ईशन किशन के आउट होने के बाद SRH टीम का स्कोर 9/3 हो गया. 

Advertisement

इसके बाद SRH के विकेट लगातार गिरते गए. हेनर‍िक क्लासेन (33) ने काम‍िंडु मेंड‍िस (27) के साथ मिलकर टीम को संभलाने की कोश‍िश की. लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ. हेनर‍िक क्लोसन को जब वैभव अरोड़ा ने 112/7 के स्कोर पर आउट किया तो SRH के जीत के रास्ते लगभग बंद ही हो गए. 

मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी को आंद्रे रसेल ने 19 रनों पर तो काम‍िंदु मेंड‍िस को सुनील नरेन ने न‍िपटाया. वहीं लोअर म‍िड‍िल ऑर्डर और पुछल्ले बल्लेबाजों को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया.कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट प्लेयर ऑफ द मैच वैभव अरोड़ा ने झटके. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट झटके. बहरहाल, इस मुकाबले में SRH ने हारकर कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जो वो शायद याद नहीं करना चाहेगी. 

आईपीएल में SRH की सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से):
80 रन बनाम KKR, कोलकाता, 2025*
78 रन बनाम CSK, चेन्नई, 2024
77 रन बनाम CSK, हैदराबाद, 2013
72 रन बनाम RR, हैदराबाद, 2023
72 रन बनाम KXIP, शारजाह, 2014

SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा जीत:
5 - DC (2020–2023)
5* - KKR (2023–2025)
4 - CSK (2018)
4 - KKR (2020–2021)

Advertisement

आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत:
24 - MI बनाम KKR
21 - CSK बनाम RCB
21 - KKR बनाम PBKS
20 - MI बनाम CSK
20 - KKR बनाम RCB
20* - KKR बनाम SRH

SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 - संजू सैमसन (2021-23)
3 - फाफ डु प्लेसिस (2022-24)
3 - वेंकटेश अय्यर (2024-25)*

वेंकटेश अय्यर के SRH के खिलाफ पिछले तीन स्कोर
51* (28) - Q1 2024
52* (26) - फाइनल 2024
60 (29) -  3 अप्रैल 2024

वेंकटेश अय्यर की पारी की प्रोगेस 
1-10 गेंद: 11 रन (SR: 110.0)
11-20 गेंद: 19 रन (SR: 190.0)
21-29 गेंद: 30 रन (SR: 333.3)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement