scorecardresearch
 

KL Rahul and Athiya Shetty: केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी बांग्लादेश सीरीज के बाद, टीम इंडिया से मांगा ब्रेक!

भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल इस महीने बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इसके साथ ही उनकी शादी की तैयारियां भी जारी हैं. वह बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं. इस कारण राहुल ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है...

Advertisement
X
KL Rahul and Athiya Shetty (Instagram)
KL Rahul and Athiya Shetty (Instagram)

KL Rahul and Athiya Shetty: भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया से शादी करने जा रहे हैं. इस बात की चर्चा मीडिया में जोरों पर है. खुद सुनील शेट्टी ने भी हाल ही में मीडिया के सामने ही इस बात की पुष्टि की थी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में चोट से ठीक होने के बाद केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया था.

जनवरी के इस हफ्ते में शादी होने की पूरी उम्मीद

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से इन्साइडस्पोर्ट ने लिखा है कि राहुल को कोई चोट या बीमारी नहीं थी. बल्कि उन्होंने निजी कारणों से ब्रेक लिया था. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने शादी की तैयारियों के लिए ही न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लिया. बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान भी अथिया शेट्टी को राहुल के साथ ऑस्ट्रेलिया में देखा गया था.

अब भारतीय टीम को पूरे दिसंबर महीने में बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. इस दौरान केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी जरूर हो रही है, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से राहुल को आराम दिया जाएगा. केएल राहुल ने इस ब्रेक के लिए बीसीसीआई से मांग की है. यह दोनों सीरीज जनवरी में खेली जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में शादी होने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

kl rahul and athiya shetty

सही समय पर शादी की पूरी जानकारी मिलेगी: सुनील

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान राहुल और अथिया की शादी भी होगी. यही कारण है कि राहुल ने यह ब्रेक मांगा है. हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी इस शादी को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से कहा था, 'उम्मीद है सभी को जल्द पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी. मुझे लगता है कि सही समय पर सभी लोगों को शादी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.'

पारिवारिक कारणों से राहुल ने ब्रेक मांगा

इन्साइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा, 'केएल राहुल ने कुछ निजी कारणों से ब्रेक मांगा है. यही कारण है कि वह न्यूजीलैंड में भी नहीं खेले. उन्हें कोई चोट नहीं है. उनके कुछ पारिवारिक काम हैं. मैं नहीं जानता कि वह शादी कर रहा है या सगाई, लेकिन हां उसे कुछ पारिवारिक काम है, जो मैं आपको बता सकता हूं.'

 

Advertisement
Advertisement