scorecardresearch
 

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Program: केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी समारोह आज से शुरू, कॉकटेल पार्टी और जानिए क्या-क्या प्रोग्राम

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी 23 जनवरी को मुंबई में होगी. प्री-वेडिंग प्रोग्राम तीन दिन चलेंगे. सुनील शेट्टी और राहुल के परिवार वाले शादी के बाद दो बड़े रिसेप्शन भी देंगे.

Advertisement
X
केएल राहुल और अथिया शेट्टी.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी.

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Program: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेंगे. इस शादी समारोह की शुरुआत आज (21 जनवरी) से हो गई है. तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के तहत कॉकटेल पार्टी, मेहंदी और हल्दी समेत कई प्रोग्राम किए जाएंगे.

Advertisement

इसके बाद 23 जनवरी को शादी होने की खबरें सामने आई हैं. यह विवाह बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच ही सम्पन्न होगा. अथिया शेट्टी के पिता बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी हैं. उनकी और केएल राहुल के परिवार की तरफ से शादी की सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

तीन दिन चलेगा राहुल-अथिया का शादी समारोह

इस शादी समारोह को बेहद ही सीक्रेट रखा गया है. यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से पहले होने वाले प्रोग्राम्स का आगाज शनिवार से होने वाला है. इस दिन शाम को कॉकटेल पार्टी रखी गई है. इसी पार्टी के साथ ही प्री-वेडिंग प्रोग्राम्स की शुरुआत हो जाएगी.

इसके बाद अगले दिन रविवार (22 जनवरी) को मेहंदी और हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है. इस दौरान भी परिवार के बेहद करीबी रिश्तेदार ही शामिल रहेंगे. फिर अगला दिन यानी सोमवार (23 जनवरी) केएल राहुल और अथिया शेट्टी के लिए बेहद खास होने वाला है. दोनों इसी दिन शादी के बंधन में बंधेंगे. इस शादी वाले दिन भी बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल रहेंगे.

Advertisement
KL Rahul Athiya Shetty
सुनील शेट्टी के साथ बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल.

शादी के बाद मुंबई-बेंगलुरु में होंगे दो बड़े रिसेप्शन

सूत्रों के मुताबिक, यह खुलासा हुआ है कि इस शादी के बाद सुनील शेट्टी और केएल राहुल के परिवार वाले बाकी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दो बड़े वेडिंग रिसेप्शन देंगे. यह दोनों रिसेप्शन मुंबई और बेंगलुरु में होंगे. इसमें क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों, बॉलीवुड की हस्तियों, बिजनेसमैन और राजनेताओं को बुलाया जाएगा.

बता दें कि केएल राहुल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इसके बाद अब भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. राहुल ने पहले ही शादी के लिए इस सीरीज से छुट्टी ले ली थी.

 

Advertisement
Advertisement