KL Rahul Athiya Shetty Wedding: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी सोमवार (23 जनवरी) को पारंपरिक तरीके से हुई. यह विवाह अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई, जिसमें करीब 100 मेहमान शामिल हुए.
इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा खेल जगत से भी कई दिग्गजों ने राहुल और अथिया को बधाइयां दीं. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं.
इन दिग्गजों ने दी बधाइयां
केएल राहुल की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, क्रुणाल पंड्या, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, सानिया मिर्जा, रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका ने बधाइयां दीं.
बधाइयां देने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा. फिल्म एक्टर और एक्ट्रेस ने भी कमेंट्स करते हुए जमकर बधाइयां दीं. बधाई देने वालों में विक्की कौशल, सोनू सूद, कार्तिक आर्यन, परिणीति चोपड़ा, अहान शेट्टी, काजोल, आलिया भट्ट, गुरू रंधावा, रकुलप्रीत, वाणी कपूर, हूमा कुरैशी और करण जौहर शामिल रहे.
Many Congratulations to both of you and wish you a blessed life together 🙏🏼
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 23, 2023
Congratulations to the loveliest, @klrahul and @theathiyashetty 🤗
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 23, 2023
Wish you the very best for the most important partnership of your life! ♥️ pic.twitter.com/TxF8Y4Mbfb
कई क्रिकेटर शादी में शामिल हुए
केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों एकदूसरे को 3 साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे थे. मगर अब दोनों हमेशा के लिए एकदूसरे के हो गए हैं. उनकी शादी सीक्रेट तरीके से हुई. मेहमानों को फोन लाने की इजाजत नहीं थी. शादी में शामिल हुए मेहमानों को केले के पत्ते पर साउथ इंडियन डिश परोसा गया.
Congratulations @klrahul for new innings. Wish both of you happy married life ahead.#KLRahulAthiyaShettyWedding https://t.co/sSfulehryO
— Munaf Patel (@munafpa99881129) January 23, 2023
Congratulations. Wishing you a happy married and a blessed life together. 🎉
— Anil Kumble (@anilkumble1074) January 23, 2023
Congratulations 🎉
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) January 23, 2023
Congratulations brother 🥳
— Vijender Singh (@boxervijender) January 23, 2023
भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है. ऐसे में कोहली और रोहित शर्मा समेत कई स्टार प्लेयर शादी में शामिल नहीं हुए. फिर भी इस शादी समारोह में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां भी शामिल हुईं. इनमें क्रिकेटर वरुण एरोन, ईशांत शर्मा, अभिनेता सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे शामिल हैं. आईपीएल के बाद एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा.