KL Rahul: टीम इंडिया से बाहर चल रहे उप-कप्तान केएल राहुल इन दिनों जर्मनी में हैं. यहां हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है. इस बात की जानकारी खुद राहुल ने हाल ही में अपने फोटो शेयर कर दी थी. मगर अब राहुल ने बल्ला भी थाम लिया है.
केएल राहुल ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. वीडियो में राहुल सर्जरी के बाद पहली बार बल्ला चलाते यानी बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. सर्जरी के बाद राहुल धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह ठीक होने की प्रोसेस के तहत ही बल्ला चलाकर प्रैक्टिस कर रहे थे.
सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहे राहुल
राहुल के इस वीडियो पर कई फैन्स और खेल जगत के अलावा बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है. दरअसल, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और राहुल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में सुनील का यह कमेंट काफी अहम भी हो जाता है. सुनील शेट्टी ने कमेंट्स के तौर पर दिल वाली इमोजी बनाई है. उनका यह कमेंट काफी वायरल हो रहा है.
अथिया ने भी कई बार प्यार का इजहार किया
हाल ही में जब केएल राहुल ने अस्पताल के रूम से अपनी फोटो शेयर कर हेल्थ की जानकारी दी थी. तब वह फोटो अथिया ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. केएल राहुल और अथिया के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जाता रहा है कि यह दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. यह भी खबरें सामने आई हैं कि यह शादी इस साल नहीं होगी.
जबकि राहुल और अथिया जल्द ही एक किराए के मकान में रहेंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह कपल बांद्रा के कार्टर रोड पर 4 BHK बंगला किराए पर लेगा. इसका रेंट 10 लाख रुपये महीना रहेगा.
NCA में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे राहुल
दरअसल, राहुल को पिछले कुछ वर्षों में फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें ग्रोइन में खिंचाव और पैर की मांसपेशियों की चोट भी शामिल है. भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुवाई में राहुल रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती. एशिया कप में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.