scorecardresearch
 

KL Rahul: सर्जरी के बाद केएल राहुल ने चलाया बल्ला, सुनील शेट्टी ने किया मजेदार कमेंट, Video

हाल ही में जब केएल राहुल ने अस्पताल के रूम से अपनी फोटो शेयर कर हेल्थ की जानकारी दी थी. तब वह फोटो सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने भी शेयर किया था...

Advertisement
X
KL Rahul, Suniel Shetty and Athiya (Instagram)
KL Rahul, Suniel Shetty and Athiya (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल की जर्मनी ने सफल सर्जरी हुई
  • अथिया शेट्टी ने राहुल का फोटो शेयर किया

KL Rahul: टीम इंडिया से बाहर चल रहे उप-कप्तान केएल राहुल इन दिनों जर्मनी में हैं. यहां हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है. इस बात की जानकारी खुद राहुल ने हाल ही में अपने फोटो शेयर कर दी थी. मगर अब राहुल ने बल्ला भी थाम लिया है.

Advertisement

केएल राहुल ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. वीडियो में राहुल सर्जरी के बाद पहली बार बल्ला चलाते यानी बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. सर्जरी के बाद राहुल धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह ठीक होने की प्रोसेस के तहत ही बल्ला चलाकर प्रैक्टिस कर रहे थे.

सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहे राहुल

राहुल के इस वीडियो पर कई फैन्स और खेल जगत के अलावा बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है. दरअसल, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और राहुल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में सुनील का यह कमेंट काफी अहम भी हो जाता है. सुनील शेट्टी ने कमेंट्स के तौर पर दिल वाली इमोजी बनाई है. उनका यह कमेंट काफी वायरल हो रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अथिया ने भी कई बार प्यार का इजहार किया

Advertisement

हाल ही में जब केएल राहुल ने अस्पताल के रूम से अपनी फोटो शेयर कर हेल्थ की जानकारी दी थी. तब वह फोटो अथिया ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. केएल राहुल और अथिया के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जाता रहा है कि यह दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. यह भी खबरें सामने आई हैं कि यह शादी इस साल नहीं होगी.

जबकि राहुल और अथिया जल्द ही एक किराए के मकान में रहेंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह कपल बांद्रा के कार्टर रोड पर 4 BHK बंगला किराए पर लेगा. इसका रेंट 10 लाख रुपये महीना रहेगा.

KL Rahul

NCA में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे राहुल

दरअसल, राहुल को पिछले कुछ वर्षों में फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें ग्रोइन में खिंचाव और पैर की मांसपेशियों की चोट भी शामिल है. भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुवाई में राहुल रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती. एशिया कप में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement