India vs Newzealand, Champions Trophy: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने अपना रोल बखूबी निभाया. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों में भारतीय टीम परिपक्व दिखी. हर खिलाड़ी अपनी भूमिका में सधा हुआ दिखा. इस सीरीज जीत में केएल राहुल की भी भूमिका सराहनीय रही. जिन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में गजब की बल्लेबाजी की और अपने कूल अंदाज से सभी का दिल जीता.
केएल राहुल का दिखा 'कूल' अंदाज
चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल एमएस धोनी की तरह बड़े बालों में नजर आए. इस दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी. लेकिन इस सीरीज में केएल राहुल माही की तरह कूल भी नजर आए. मुश्किल वक्त में जब भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला वो बहुत कंपोज्ड दिखे और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. खासकर सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने काफी सधी हुई पारियां खेली.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल के संकटमोचक, PAK के खिलाफ 'किंग' अवतार, विराट कोहली के लिए खास रही ये चैंपियंस ट्रॉफी
ऐसा रहा केएल राहुल का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में केएल राहुल ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी. वहीं, पाकिस्तान में उनकी बल्लेबाजी का नंबर ही नहीं आया था. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 23 रनों की पारी खेली. सेमीफाइनल मैच में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की और नाबाद 42 रन बनाकर भारत को मैच जिताया. वहीं, फाइनल में भी केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली और भारत को खिताब जिताया.
यह भी पढ़ें: मिडिल ऑर्डर की 'दीवार'! हर फंसे मैच में बने खेवनहार, चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा श्रेयस का नया अवतार
हर रोल में सटीक हैं केएल राहुल
केएल राहुल की बात करें तो उनकी खासियत ये है कि उन्होंने हर रोल में खुद को साबित किया है. पहले वो ओपनिंग करते थे. फिर उन्हें नंबर -3 पर बैटिंग का मौका मिला. वहां भी केएल ने प्रभावित किया. इसके बाद निचले क्रम में भी उन्होंने गजब का परफॉर्म किया है. वहीं विकेटकीपिंग में भी उनकी भूमिका शानदार रही.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया को ले डूबा वरुण 'चक्रवात', लक से मिली थी एंट्री लेकिन मिस्ट्री ने कर दिया कमाल